चेन्नई: यहां के एक अस्पताल ग्लेनीगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी की ओर से एक मोबाइल एप्लिकेशन एम सायरनपायलट (mSirenPilot) लॉन्च किया गया. ये ट्रैफिक पुलिस को एम्बुलेंस की आवाजाही पर नज़र रखने और ट्रैफ़िक को तेजी से निकालने में सहायक है. इस उन्नत तकनीक की मदद से मरीजों को ले जाने के दौरान एम्बुलेंस की आवाजाही की निगरानी के लिए अस्पतालों और यातायात पुलिस को मदद मिलती है.
ग्लेनीगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी विभाग के प्रमुख श्रीराम आर ने कहा, 'गंभीर रोगियों के इलाज में समय की देरी से उपचार का परिणाम बिगड़ जाता है. रोगी के जीवन में स्वर्णिम समय पहला 60 मिनट होता है, जहां रोगी को बचाया जा सकता है.' उन्होंने कहा, 'हमारी इमर्जेंसी टीम बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस के साथ कुशलतापूर्वक ट्रैक और समन्वय कर सकती है.'
ये भी पढ़ें- जजों की नियुक्ति में समाज के सभी वर्ग के लोगों का हो प्रतिनिधित्व : स्टालिन
प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि एम सायरनपायलट दुनिया की पहली 'स्मार्ट सायरन टेक्नोलॉजी' द्वारा संचालित मुफ्त मोबाइल एप्लिकेशन भी प्रदान करता है, जो चालकों और यातायात पुलिस को सक्रिय रूप से सक्षम बनाता है. ये ग्रीन कॉरिडोर बनाने और आपातकालीन एम्बुलेंस को यातायात के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ने में सहायता करता है. ग्लेनीगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी के सीईओ डॉ आलोक खुल्लर ने कहा, 'हर साल, 'गोल्डन ऑवर' के भीतर निश्चित उपचार में देरी के कारण अनगिनत लोगों की जान जाती है.'