नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 'साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 प्रतिशत मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने' का उल्लेख करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'छवि बचाओ, फोटो छपवाओ' ही भाजपा का असली नारा है.
उन्होंने संसदीय समिति की रिपोर्ट से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, भाजपा का असली नारा - छवि बचाओ, फ़ोटो छपवाओ! (chavi bachao photo chapwao)
गौरतलब है कि लोकसभा में बृहस्पतिवार को पेश 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' (beti bachao beti padhao) योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी भाजपा सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपये में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं है.
पढ़ें :- मोदी सरनेम विवादित बयान : राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, 11 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
योजना के तहत 2014-15 में शुरूआत के बाद से कोविड प्रभावित वर्ष को छोड़कर अब तक आवंटित राशि का राज्यों द्वारा केवल 25.15 प्रतिशत खर्च करने को दुखद बताया है और कहा है कि यह उनके खराब कार्य निष्पादन को प्रदर्शित करता है.
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014-15 में योजना की शुरूआत के बाद से कोविड वाले वर्ष 2019-20 और 2020-21 को छोड़कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना के तहत कुल आवंटन 848 करोड़ रूपये था और उक्त अवधि में राज्यों को 622.48 करोड़ रूपये जारी किये गए थे.
(पीटीआई-भाषा)