चरखी दादरी : कोरोना की तीसरी लहर से पहले हरियाणा में तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं इस बीच हरियाणा का एक ऐसा जिला भी है, जिसका डंका दुनिया में स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था डब्ल्यूएचओ में भी बजा है. दरअसल, हम बात चरखी दादरी जिले की कर रहे हैं. जहां के 30 गांवों में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसपर अब डब्ल्यूएचओ शोध कर रहा है.
इसके अलावा इस पर एनएचएम के साथ मिलकर एक डिटेल्ड केस स्टडी भी की जा रही है. चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग ने भी अगले 15 जिनों के अंदर जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है. अगर ऐसा होता है तो चरखी दादरी जिला 100 प्रतिशत वैक्सीन लगाने वाला हरियाणा का पहला जिला होगा.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन की मदद से दादरी के बाढड़ा पीएचसी के अंर्तगत आने वाले गांव गोविंदपुरा में सबसे पहले वैक्सीनेशन का काम पूरा किया था. तभी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी रिपोर्ट मांग ली थी और अब क्षेत्र की वैक्सीन का कार्य पूरा करने की उपलब्धि पर एनएचएम के साथ मिलकर डिटेल्ड केस स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इन तीन जिलों में थमी कोरोना टीकाकरण की रफ्तार, जानें अपने जिले का हाल
ये काम विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से करवाया जा रहा है. जिले को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन में हो रही चर्चा का कारण जिले के स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत है, जिसके बलबूते आज जिले के 30 गांवों के 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल किया जा सका है.
खास बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डब्ल्यूएचओ की मदद से डबल वैरिफिकेशन भी करवाई जा रही है ताकि जिले में 18 प्लस वाला कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से ना रह जाए.
इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष मान ने बताया कि जिले में 18 प्लस 3 लाख 30 हजार लोग हैं. स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाकर 3 लाख 11 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई है. अब तक जिले में 30 गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है और आगामी 15 दिनों में जिले को शत-प्रतिशत करने का टारगेट लिया गया है.