ETV Bharat / bharat

शातिर चोर हैं 65 और 70 साल की प्रीतो-गुरमीतो, ऐसे पकड़ में आईं

60 साल की उम्र पार करने के बाद ज्यादातर लोग अक्सर अपना समय भगवान के भजन गाते हुए या तो आराम करते हुए व्यतीत करना पसंद करते हैं, लेकिन चंडीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. पुलिस ने दो बुजुर्ग महिला चोरों को गिरफ्तार किया है (lady thief arrested in chandigarh). पढ़ें पूरी खबर

lady thief arrested in chandigarh
महिला चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:31 PM IST

चंडीगढ़ : पुलिस ने एक ऐसे केस को सुलझाया है जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा. दरअसल इस केस में दो बुजुर्ग महिलाओं को गिरफ्तार किया गया (old lady thief arrested in chandigarh) है. इनमें से एक की उम्र 70 साल और दूसरी की उम्र 65 साल है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इन दोनों पर पचास से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं.

यह दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से चोरी, स्नैचिंग और धोखाधड़ी जैसी वारदातों को अंजाम दे रही थीं. उम्र का तकाजा कहिए या फिर किस्मत जिसकी वजह से कभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आई. चंडीगढ़ पुलिस को सफलता तब मिली जब यहां पीजीआई में एक महिला का सोने का कड़ा चोरी हो गया. उस महिला ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब इन दोनों महिलाओं तक पहुंच गई. पकड़ी गई महिलाओं की पहचान 65 साल की सत्या उर्फ प्रीतो और 70 साल की गुरमीतो उर्फ लक्ष्मी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से 16 ग्राम सोने का कड़ा और एक कटर बरामद किया है. पुलिस ने जब इन दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने दूसरी वारदातों को भी कबूल कर लिया.

सोने का कड़ा चोरी करने का आरोप : पंजाब के नवांशहर के शिवाल एन्क्लेव की रहने वाली 54 साल की सुरजीत कौर बीते 13 अप्रैल को अपने पति अमरजीत सिंह के साथ पीजीआई चंडीगढ़ रूटीन चेकअप के लिए आई थीं. पीजीआई से चेकअप कराने के बाद जब सुरजीत कौर अपने पति के साथ पीजीआई बस स्टॉप से बस में चढ़ी. इस बीच आरोपी महिलाओं ने सुरजीत कौर के हैंडबैग से सोने का कड़ा चोरी कर लिया. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी महिलाओं पर चंडीगढ़ में कई केस दर्ज हैं. इनमें आरोपी गुरमीतो उर्फ लक्ष्मी पर एनडीपीएस, स्नैचिंग, धोखाधड़ी, चोरी और एक्साइज के कुल 33 मामले और सत्या उर्फ प्रीतो पर 34 मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपित महिलाओं को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें- एक साल तक सोनम कपूर की ससुराल में होती रही चोरी, आरोपियों का खुलासा

चंडीगढ़ : पुलिस ने एक ऐसे केस को सुलझाया है जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा. दरअसल इस केस में दो बुजुर्ग महिलाओं को गिरफ्तार किया गया (old lady thief arrested in chandigarh) है. इनमें से एक की उम्र 70 साल और दूसरी की उम्र 65 साल है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इन दोनों पर पचास से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं.

यह दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से चोरी, स्नैचिंग और धोखाधड़ी जैसी वारदातों को अंजाम दे रही थीं. उम्र का तकाजा कहिए या फिर किस्मत जिसकी वजह से कभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आई. चंडीगढ़ पुलिस को सफलता तब मिली जब यहां पीजीआई में एक महिला का सोने का कड़ा चोरी हो गया. उस महिला ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब इन दोनों महिलाओं तक पहुंच गई. पकड़ी गई महिलाओं की पहचान 65 साल की सत्या उर्फ प्रीतो और 70 साल की गुरमीतो उर्फ लक्ष्मी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से 16 ग्राम सोने का कड़ा और एक कटर बरामद किया है. पुलिस ने जब इन दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने दूसरी वारदातों को भी कबूल कर लिया.

सोने का कड़ा चोरी करने का आरोप : पंजाब के नवांशहर के शिवाल एन्क्लेव की रहने वाली 54 साल की सुरजीत कौर बीते 13 अप्रैल को अपने पति अमरजीत सिंह के साथ पीजीआई चंडीगढ़ रूटीन चेकअप के लिए आई थीं. पीजीआई से चेकअप कराने के बाद जब सुरजीत कौर अपने पति के साथ पीजीआई बस स्टॉप से बस में चढ़ी. इस बीच आरोपी महिलाओं ने सुरजीत कौर के हैंडबैग से सोने का कड़ा चोरी कर लिया. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी महिलाओं पर चंडीगढ़ में कई केस दर्ज हैं. इनमें आरोपी गुरमीतो उर्फ लक्ष्मी पर एनडीपीएस, स्नैचिंग, धोखाधड़ी, चोरी और एक्साइज के कुल 33 मामले और सत्या उर्फ प्रीतो पर 34 मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपित महिलाओं को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें- एक साल तक सोनम कपूर की ससुराल में होती रही चोरी, आरोपियों का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.