ETV Bharat / bharat

Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि में विशेष लाभ देंगे ये 9 उपाय, जरूर आजमाएं आप - चैत्र नवरात्रि पूजन की तैयारी

चैत्र नवरात्रि 2023 की पूजा के दौरान इन 9 खास टिप्स का इस्तेमाल करके आप बेहतर परिणाम पा सकते हैं. इन उपायों के जरिए आपकी समृद्धि का रास्ता खुल सकता है. तो क्लिक करके जानिए कि आप इनमें से क्या कर सकते हैं...

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि पूजा की तैयारी
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 12:36 AM IST

चैत्र नवरात्रि 2023 की पूजा अगर आप सुख, शांति और समृद्धि के लिए कर रहे हैं तो नवरात्रि के दिनों में विशेष उपायों को जरूर अपनाएं, जिसके जरिए आप अपनी समृद्धि का रास्ता खोल सकते हैं. ये कुछ उपाय ऐसे हैं, अगर आप 9 दिनों तक इनका पालन करेंगे तो आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसलिए इसके पहले हम आपको इन उपायों को बता रहे हैं, ताकि आप इसकी तैयारी अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकें.

चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक इन उपायों को अपना कर आप अपने जीवन में फर्क देख सकते हैं. इनमें से सारे उपाय या कुछ उपाय भी आप अपनाकर लाभ पा सकते हैं....

1. नवरात्रि में 9 दिनों तक पूजा स्थल पर हनुमान जी की भी प्रतिमा या तस्वीर रखें और हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें. पान में इलायची, गुलकंद, सौंफ के साथ-साथ और उन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो मीठे पान की शोभा बढ़ाते हैं.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि की तैयारी

2. देवी पूजन के दौरान पान के पत्ते पर साबुत सुपारी और सिक्के रखकर मां को प्रतिदिन समर्पित करें और उन पान के पत्तों व सुपारी को प्रसाद रूप बांट दें या किसी साफ सुथरी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें. वहीं 9 दिनों तक चढ़ाए गए सभी 9 सिक्कों को सुपात्र को दान कर दें.

3. चैत्र नवरात्रि के दिनों में अगर आप 9 दिनों तक अखंड दीपक नहीं जला सकते हैं तो सुबह शाम घी के दीपक जलाना ना भूलें. को कुछ देर के लिए जलता छोड़ दें और उसी से अपना घर प्रकाशित होने दें. यह एक ऐसा उपाय है जो आपको रास्ते के अंधेरे को दूर कर सकता है.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि का प्रसाद

4. माता रानी के प्रसाद व भोग में पंच मेवे का इस्तेमाल करें और पांच प्रकार के सूखे मेवों का भोग लगाएं. यह भोग कि किसी तांबे या पीतल के पात्र में रखकर लगाएं. अगर तांबे या पीतल का पात्र न मिले तो लाल रंग के साफ कपड़े पर रखकर भोग लगाएं. सुबह का भोग शाम को प्रसाद स्वरूप बांटें और शाम के भोग को सुबह के प्रसाद के रुप में लोगों को दें.

5. किसी देवी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा, पताका या बड़ा झंड़ा चढ़ाकर उसको मंदिर के शिखर पर स्थापित करने की कोशिश करें. इससे आपके जीवन में यश-कीर्ति और नाम ऊंचा होगा. वह ध्वज की तरह लहराएगी.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि 2023 में ध्वज की तैयारी

6. अगर आप को देवी मां से धन और वैभव की लालसा है तो माता को इलायची और मिश्री का भोग भी लगाएं. छोटी इलायची व ताल मिश्री (बड़ी वाली क्रिस्टल मिश्री) का भोग भी उत्तम माना जाता है. इसे आप प्रसाद स्वरूप उनके भक्तों में वितरित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें...Chaitra Navratri 2023 : ये है कलश स्थापना का सर्वोत्तम मुहूर्त, केवल 1 घंटा 9 मिनट का मौका

7. जब भी आप नवरात्रि के आखिरी दिन छोटी कन्याओं का पूजन करें तो उनको वस्त्र व दक्षिणा अवश्य दें. अगर आप बड़ा वस्त्र नहीं दे सकते तो एक चोटी चुनरी दें. साथ ही दक्षिणा को अगर आप किसी लाल रंग के गिफ्ट पैक में पैक करके देंगे तो यह एक और अच्छा उपाय होगा.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन

8. नवरात्रि के दिनों में सोने या चांदी से निर्मित स्वास्तिक, ओम, श्री चिन्ह, हाथी, दीपक, श्री यंत्र, मुकुट, त्रिशूल या अन्य कोई मां दुर्गा की प्रिय चीज खरीद कर 9 दिनों तक उनके चरणों में अर्पित करें और हर दिन इसकी पूजा करें. नवरात्रि के समाप्त होने के बाद उसे लाल रेशमी कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. यह आपके धन वैभव की वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि पूजा की तैयारी

9. नवरात्रि के दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा के दौरान उनको अलग-अलग तरह की मीठी खीर का भोग लगाएं. 9 दिन उन्हें 9 साबुदाना, ड्राई फ्रूट्स, मखाना, मेवे या लौकी जैसी अन्य चीजों से बनी मीठी खीर का भोग लगाएं और प्रसाद की तरह सबको वितरित करें.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि में भोग

इसे भी पढ़ें... Chaitra Navratri 2023 : अगले महीने हैं चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व, जानिए कितने दिनों का होगा त्योहार

चैत्र नवरात्रि 2023 की पूजा अगर आप सुख, शांति और समृद्धि के लिए कर रहे हैं तो नवरात्रि के दिनों में विशेष उपायों को जरूर अपनाएं, जिसके जरिए आप अपनी समृद्धि का रास्ता खोल सकते हैं. ये कुछ उपाय ऐसे हैं, अगर आप 9 दिनों तक इनका पालन करेंगे तो आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसलिए इसके पहले हम आपको इन उपायों को बता रहे हैं, ताकि आप इसकी तैयारी अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकें.

चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक इन उपायों को अपना कर आप अपने जीवन में फर्क देख सकते हैं. इनमें से सारे उपाय या कुछ उपाय भी आप अपनाकर लाभ पा सकते हैं....

1. नवरात्रि में 9 दिनों तक पूजा स्थल पर हनुमान जी की भी प्रतिमा या तस्वीर रखें और हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें. पान में इलायची, गुलकंद, सौंफ के साथ-साथ और उन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो मीठे पान की शोभा बढ़ाते हैं.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि की तैयारी

2. देवी पूजन के दौरान पान के पत्ते पर साबुत सुपारी और सिक्के रखकर मां को प्रतिदिन समर्पित करें और उन पान के पत्तों व सुपारी को प्रसाद रूप बांट दें या किसी साफ सुथरी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें. वहीं 9 दिनों तक चढ़ाए गए सभी 9 सिक्कों को सुपात्र को दान कर दें.

3. चैत्र नवरात्रि के दिनों में अगर आप 9 दिनों तक अखंड दीपक नहीं जला सकते हैं तो सुबह शाम घी के दीपक जलाना ना भूलें. को कुछ देर के लिए जलता छोड़ दें और उसी से अपना घर प्रकाशित होने दें. यह एक ऐसा उपाय है जो आपको रास्ते के अंधेरे को दूर कर सकता है.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि का प्रसाद

4. माता रानी के प्रसाद व भोग में पंच मेवे का इस्तेमाल करें और पांच प्रकार के सूखे मेवों का भोग लगाएं. यह भोग कि किसी तांबे या पीतल के पात्र में रखकर लगाएं. अगर तांबे या पीतल का पात्र न मिले तो लाल रंग के साफ कपड़े पर रखकर भोग लगाएं. सुबह का भोग शाम को प्रसाद स्वरूप बांटें और शाम के भोग को सुबह के प्रसाद के रुप में लोगों को दें.

5. किसी देवी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा, पताका या बड़ा झंड़ा चढ़ाकर उसको मंदिर के शिखर पर स्थापित करने की कोशिश करें. इससे आपके जीवन में यश-कीर्ति और नाम ऊंचा होगा. वह ध्वज की तरह लहराएगी.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि 2023 में ध्वज की तैयारी

6. अगर आप को देवी मां से धन और वैभव की लालसा है तो माता को इलायची और मिश्री का भोग भी लगाएं. छोटी इलायची व ताल मिश्री (बड़ी वाली क्रिस्टल मिश्री) का भोग भी उत्तम माना जाता है. इसे आप प्रसाद स्वरूप उनके भक्तों में वितरित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें...Chaitra Navratri 2023 : ये है कलश स्थापना का सर्वोत्तम मुहूर्त, केवल 1 घंटा 9 मिनट का मौका

7. जब भी आप नवरात्रि के आखिरी दिन छोटी कन्याओं का पूजन करें तो उनको वस्त्र व दक्षिणा अवश्य दें. अगर आप बड़ा वस्त्र नहीं दे सकते तो एक चोटी चुनरी दें. साथ ही दक्षिणा को अगर आप किसी लाल रंग के गिफ्ट पैक में पैक करके देंगे तो यह एक और अच्छा उपाय होगा.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन

8. नवरात्रि के दिनों में सोने या चांदी से निर्मित स्वास्तिक, ओम, श्री चिन्ह, हाथी, दीपक, श्री यंत्र, मुकुट, त्रिशूल या अन्य कोई मां दुर्गा की प्रिय चीज खरीद कर 9 दिनों तक उनके चरणों में अर्पित करें और हर दिन इसकी पूजा करें. नवरात्रि के समाप्त होने के बाद उसे लाल रेशमी कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. यह आपके धन वैभव की वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि पूजा की तैयारी

9. नवरात्रि के दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा के दौरान उनको अलग-अलग तरह की मीठी खीर का भोग लगाएं. 9 दिन उन्हें 9 साबुदाना, ड्राई फ्रूट्स, मखाना, मेवे या लौकी जैसी अन्य चीजों से बनी मीठी खीर का भोग लगाएं और प्रसाद की तरह सबको वितरित करें.

Chaitra Navratri 2023 Special Puja Tips For Heath and Wealth
चैत्र नवरात्रि में भोग

इसे भी पढ़ें... Chaitra Navratri 2023 : अगले महीने हैं चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व, जानिए कितने दिनों का होगा त्योहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.