ETV Bharat / bharat

लुधियाना में छापा मारने पहुंची सीजीएसटी की टीम पर हमला, पथराव, कारों के तोड़े शीशे - लुधियाना में सीजीएसटी टीम पर हमला

पंजाब के लुधियाना में सीसीएसटी टीम पर कारोबारी के परिवार के द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. यह टीम कारोबारी के यहां छापा मारने पहुंची तभी करोबारी के परिवारवालों ने उन पर हमला करने के साथ ही कारों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

cgst team attacked in ludhiana
लुधियाना में छापा मारने पहुंची सीजीएसटी की टीम पर हमला
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 3:36 PM IST

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में एक कारोबारी के घर छापा मारने पहुंची सीजीएसटी टीम पर कारोबारी के परिवार के द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं सीजीएसटी टीम पर परिवार ने पथराव भी किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीजीएसटी टीम कारोबारी यशपाल मेहता के घर छापा मारने गई थी. घर में सर्च वारंट दिखा जैसे ही टीम चेकिंग करने लगी तो परिवार के सदस्यों ने टीम पर धावा बोल दिया. बताया जा रहा है आरोपियों ने टीम की कार पर भी हमला कर दिया.

लुधियाना में छापा मारने पहुंची सीजीएसटी की टीम पर हमला

सीजीएसटी इंस्पेक्टर रोहित मीणा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद थाना सदर पुलिस ने मकान मालिक यशपाल मेहता, उनकी बहू अलका मेहता और शाकुम्ब्रा मेहता, उनकी बेटी और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बाकी के आरोपियों की पहचान की जा रही है. इंस्पेक्टर रोहित मीणा ने बताया कि बसंत एवेन्यू स्थित यशपाल मेहता के घर पर एडिशनल कमिश्नर हेमंत कुमार और बलजीत सिंह व अन्य सीजीएसटी की टीम छापेमारी करने गए थे. उनके पास सर्च वारंट भी था. जब वे तलाशी ले रहे थे तो अलका, शाकुम्ब्रा और उनकी बेटी ने घर के बाहर अपने सहयोगियों को बुलाया. आरोपियों ने उनकी ड्यूटी में बाधा डाली और उन्हें घेर लिया. उन्होंने तुरंत अपना बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी.

इंस्पेक्टर रोहित मीणा ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बचा लिया अन्यथा कुछ भी हो सकता था. अधिकारियों के मुताबिक जब वे घर से बाहर निकले तो आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया. यशपाल मेहता ने एडिशनल कमिश्नर हेमंत कुमार के साथ मारपीट की. सीजीएसटी इंस्पेक्टर मीणा के मुताबिक, आरोपी कारोबारी ने एडिशनल कमिश्नर का कॉलर पकड़ लिया और उसे कार से बाहर निकालने की कोशिश की.

आरोपियों के उकसाने पर भीड़ ने सीजीएसटी टीम के साथ भी मारपीट की. वहीं टीम के वाहनों पर पत्थरबाजी भी हुई. किसी तरह अधिकारियों ने अपना बचाव किया. पत्थरबाजी से कारों के शीशे भी टूट गए. बताया जा रहा है कि कारोबारी की चेकिंग बोगस बिलिंग के मामले में होनी थी. इस मामले में बसंत एवेन्यू थाने में धारा 186 , 353, 506 के तहत यशपाल मेहता, उनकी बहू अलका मेहता, शाकुम्ब्रा मेहता, उनकी बेटी और अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आईपीसी की धारा 332 और 427 पर भी लगाई गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें - लखनऊ में क्षेत्रीय वन अधिकारी की गला रेतकर हत्या, पति गिरफ्तार

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में एक कारोबारी के घर छापा मारने पहुंची सीजीएसटी टीम पर कारोबारी के परिवार के द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं सीजीएसटी टीम पर परिवार ने पथराव भी किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीजीएसटी टीम कारोबारी यशपाल मेहता के घर छापा मारने गई थी. घर में सर्च वारंट दिखा जैसे ही टीम चेकिंग करने लगी तो परिवार के सदस्यों ने टीम पर धावा बोल दिया. बताया जा रहा है आरोपियों ने टीम की कार पर भी हमला कर दिया.

लुधियाना में छापा मारने पहुंची सीजीएसटी की टीम पर हमला

सीजीएसटी इंस्पेक्टर रोहित मीणा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद थाना सदर पुलिस ने मकान मालिक यशपाल मेहता, उनकी बहू अलका मेहता और शाकुम्ब्रा मेहता, उनकी बेटी और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बाकी के आरोपियों की पहचान की जा रही है. इंस्पेक्टर रोहित मीणा ने बताया कि बसंत एवेन्यू स्थित यशपाल मेहता के घर पर एडिशनल कमिश्नर हेमंत कुमार और बलजीत सिंह व अन्य सीजीएसटी की टीम छापेमारी करने गए थे. उनके पास सर्च वारंट भी था. जब वे तलाशी ले रहे थे तो अलका, शाकुम्ब्रा और उनकी बेटी ने घर के बाहर अपने सहयोगियों को बुलाया. आरोपियों ने उनकी ड्यूटी में बाधा डाली और उन्हें घेर लिया. उन्होंने तुरंत अपना बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी.

इंस्पेक्टर रोहित मीणा ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बचा लिया अन्यथा कुछ भी हो सकता था. अधिकारियों के मुताबिक जब वे घर से बाहर निकले तो आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया. यशपाल मेहता ने एडिशनल कमिश्नर हेमंत कुमार के साथ मारपीट की. सीजीएसटी इंस्पेक्टर मीणा के मुताबिक, आरोपी कारोबारी ने एडिशनल कमिश्नर का कॉलर पकड़ लिया और उसे कार से बाहर निकालने की कोशिश की.

आरोपियों के उकसाने पर भीड़ ने सीजीएसटी टीम के साथ भी मारपीट की. वहीं टीम के वाहनों पर पत्थरबाजी भी हुई. किसी तरह अधिकारियों ने अपना बचाव किया. पत्थरबाजी से कारों के शीशे भी टूट गए. बताया जा रहा है कि कारोबारी की चेकिंग बोगस बिलिंग के मामले में होनी थी. इस मामले में बसंत एवेन्यू थाने में धारा 186 , 353, 506 के तहत यशपाल मेहता, उनकी बहू अलका मेहता, शाकुम्ब्रा मेहता, उनकी बेटी और अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आईपीसी की धारा 332 और 427 पर भी लगाई गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें - लखनऊ में क्षेत्रीय वन अधिकारी की गला रेतकर हत्या, पति गिरफ्तार

Last Updated : Aug 13, 2022, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.