ETV Bharat / bharat

केंद्र का विश्व भारती को निर्देश, 'विवादास्पद पट्टिकाओं की जगह टैगोर के नाम वाली पट्टिकाएं लगाएं' - टैगोर के नाम वाली पट्टिकाएं लगाएं

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विश्वभारती विश्वविद्यालय को शांतिनिकेतन में रवींद्रनाथ टैगोर के नाम वाली पट्टिकाएं लगाने का निर्देश दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 अक्टूबर को विश्वभारती से पट्टिकाओं को तुरंत बदलने को कहा था. Visva Bharati, World Heritage Site to Santiniketan, Visva Bharati to replace controversial plaques.

Visva Bharati to replace controversial plaques
केंद्र का विश्व भारती को निर्देश
author img

By PTI

Published : Nov 16, 2023, 9:50 PM IST

कोलकाता: केंद्र ने विश्वभारती विश्वविद्यालय से शांतिनिकेतन को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिए जाने की स्मृति में लगी विवादास्पद पट्टिकाओं को बदलने के लिए कहा है. विश्वविद्यालय के एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

सूत्र ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय से कहा है कि वह पट्टिकाएं हटा दे और उनकी जगह नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के नाम वाली पट्टिकाएं लगाए.

विश्वभारती के प्रवक्ता महुआ बंद्योपाध्याय ने कहा, 'हम पट्टिकाओं के बारे में तब तक कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते जब तक हमारे पास केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से लिखित परिपत्र नहीं मिल जाता.'

शांतिनिकेतन को 17 सितंबर को यूनेस्को से दर्जा मिलने के कुछ दिनों बाद परिसर के विभिन्न हिस्सों में इस सम्मान की स्मृति में तीन पट्टिकाएं लगीं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के नाम थे, लेकिन शांतिनिकेतन एवं विश्वभारती के संस्थापक टैगोर के नाम का उल्लेख नहीं था. इससे छात्रों, शिक्षकों और राजनीतिक दलों ने हंगामा शुरू कर दिया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 अक्टूबर को विश्वभारती से पट्टिकाओं को तुरंत बदलने को कहा या फिर परिसर में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का सामना करने की चेतावनी दी.

आखिरकार आठ नवंबर को चक्रवर्ती का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने और कला भवन के प्रधानाचार्य वीसी संजय कुमार मलिक के कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद प्रदर्शन वापस ले लिया गया.

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि टैगोर के आदर्शों और मूल्यों को विश्वविद्यालय के कामकाज में बरकरार रखा जाए.

ये भी पढ़ें

UNESCO Honours Santiniketan: भारत का शांतिनिकेतन यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल

कोलकाता: केंद्र ने विश्वभारती विश्वविद्यालय से शांतिनिकेतन को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिए जाने की स्मृति में लगी विवादास्पद पट्टिकाओं को बदलने के लिए कहा है. विश्वविद्यालय के एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

सूत्र ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय से कहा है कि वह पट्टिकाएं हटा दे और उनकी जगह नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के नाम वाली पट्टिकाएं लगाए.

विश्वभारती के प्रवक्ता महुआ बंद्योपाध्याय ने कहा, 'हम पट्टिकाओं के बारे में तब तक कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते जब तक हमारे पास केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से लिखित परिपत्र नहीं मिल जाता.'

शांतिनिकेतन को 17 सितंबर को यूनेस्को से दर्जा मिलने के कुछ दिनों बाद परिसर के विभिन्न हिस्सों में इस सम्मान की स्मृति में तीन पट्टिकाएं लगीं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के नाम थे, लेकिन शांतिनिकेतन एवं विश्वभारती के संस्थापक टैगोर के नाम का उल्लेख नहीं था. इससे छात्रों, शिक्षकों और राजनीतिक दलों ने हंगामा शुरू कर दिया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 अक्टूबर को विश्वभारती से पट्टिकाओं को तुरंत बदलने को कहा या फिर परिसर में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का सामना करने की चेतावनी दी.

आखिरकार आठ नवंबर को चक्रवर्ती का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने और कला भवन के प्रधानाचार्य वीसी संजय कुमार मलिक के कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद प्रदर्शन वापस ले लिया गया.

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि टैगोर के आदर्शों और मूल्यों को विश्वविद्यालय के कामकाज में बरकरार रखा जाए.

ये भी पढ़ें

UNESCO Honours Santiniketan: भारत का शांतिनिकेतन यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.