ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने असम में BVFCL के पुनरुद्धार के लिए ने ₹100 करोड़ जारी किए

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 10:46 PM IST

केंद्र सरकार ने ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल) की दो इकाइयों के पुनरुद्धार के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि जारी की. यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister) ने दी.

केंद्र सरकार
केंद्र सरकार

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को ब्रह्मपुत्र घाटी उर्वरक निगम लिमिटेड (BVFCL) की दो इकाइयों के पुनरुद्धार के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि जारी की. केंद्र ने उर्वरक निगम की एक और इकाई IV के पुनरुद्धार के लिए सभी हितधारकों की बैठक भी बुलाई है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma ) ने कहा कि 'आज असम के लोगों के लिए एक बड़ा क्षण है क्योंकि केंद्र सरकार ने बीवीएफसीएल की इकाई II और III के पुनरुद्धार के लिए 100 करोड़ रुपये जारी की है. यह कई लोगों को रोजगार सुनिश्चित करने के अलावा राज्य को वित्तीय रूप से सशक्त करेगा.' सरमा ने कहा कि ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बीवीएफसीएल पर निर्भर कई परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

इतना ही नहीं आज रिलीज किए गए 100 करोड़ रुपये बीवीएफसीएल को यूरिया निर्माण इकाइयों के संचालन को बनाए रखने में सहायक होंगे, जिसका फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने लिया था.

पीएम मोदी-शाह से की मुलाकात

गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली में हैं. मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सरमा ने कहा कि 'मैंने प्रधानमंत्री को असम की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी है. मैंने उन्हें सूचित किया है कि कोविड-19 टीकों की पहली खुराक का 100 प्रतिशत टीकाकरण नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.'

सरमा ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को अगले साल गुवाहाटी में नए एम्स के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है. गृह मंत्री के साथ बैठक के दौरान सरमा ने उन्हें ड्रग्स और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी.

सरमा ने कहा कि 'मैंने गृह मंत्री को अगले महीने राज्य सरकार के स्वदेशी आस्था और संस्कृति विभाग का उद्घाटन करने के लिए अगले महीने गुवाहाटी आमंत्रित किया है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शाह को भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया है, ताकि सीमा की स्थिति का जायजा लिया जा सके.

पढ़ें- जहरीली हवा, यमुना में झाग; प्रदूषण से गहराता दिल्ली का जानलेवा रिश्ता

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को ब्रह्मपुत्र घाटी उर्वरक निगम लिमिटेड (BVFCL) की दो इकाइयों के पुनरुद्धार के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि जारी की. केंद्र ने उर्वरक निगम की एक और इकाई IV के पुनरुद्धार के लिए सभी हितधारकों की बैठक भी बुलाई है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma ) ने कहा कि 'आज असम के लोगों के लिए एक बड़ा क्षण है क्योंकि केंद्र सरकार ने बीवीएफसीएल की इकाई II और III के पुनरुद्धार के लिए 100 करोड़ रुपये जारी की है. यह कई लोगों को रोजगार सुनिश्चित करने के अलावा राज्य को वित्तीय रूप से सशक्त करेगा.' सरमा ने कहा कि ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बीवीएफसीएल पर निर्भर कई परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

इतना ही नहीं आज रिलीज किए गए 100 करोड़ रुपये बीवीएफसीएल को यूरिया निर्माण इकाइयों के संचालन को बनाए रखने में सहायक होंगे, जिसका फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने लिया था.

पीएम मोदी-शाह से की मुलाकात

गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली में हैं. मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सरमा ने कहा कि 'मैंने प्रधानमंत्री को असम की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी है. मैंने उन्हें सूचित किया है कि कोविड-19 टीकों की पहली खुराक का 100 प्रतिशत टीकाकरण नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.'

सरमा ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को अगले साल गुवाहाटी में नए एम्स के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है. गृह मंत्री के साथ बैठक के दौरान सरमा ने उन्हें ड्रग्स और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी.

सरमा ने कहा कि 'मैंने गृह मंत्री को अगले महीने राज्य सरकार के स्वदेशी आस्था और संस्कृति विभाग का उद्घाटन करने के लिए अगले महीने गुवाहाटी आमंत्रित किया है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शाह को भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया है, ताकि सीमा की स्थिति का जायजा लिया जा सके.

पढ़ें- जहरीली हवा, यमुना में झाग; प्रदूषण से गहराता दिल्ली का जानलेवा रिश्ता

Last Updated : Nov 9, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.