ETV Bharat / bharat

सीमेंट कारोबारी की अबू धाबी से हुई भारत वापसी, जानें किस गलतफहमी से वहां पुलिस ने किया था गिरफ्तार - अबू धाबी से भारत

भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद अबू धाबी में गिरफ्तार ग्रेटर नोएडा के सीमेंट कारोबारी प्रवीण शर्मा की स्वदेश वापसी हो गई. वे रिहा होकर शनिवार की देर रात अबू धाबी से भारत लौट आए. जानें क्यों किया था वहां की पुलिस ने गिरफ्तार

सीमेंट कारोबारी की अबू धाबी से हुई भारत वापसी
सीमेंट कारोबारी की अबू धाबी से हुई भारत वापसी
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 2:48 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सीमेंट कारोबारी प्रवीण शर्मा की अबू धाबी से शनिवार देर शाम भारत वापसी हो गई. एयरपोर्ट पर प्रवीण शर्मा को लेने के लिए उनके परिजन पहुंचे हुए थे और प्रवीण शर्मा को देखते ही सभी के चेहरे खिल गए. एयरपोर्ट पर ही भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगे और परिजन खुशी-खुशी प्रवीण शर्मा को लेकर ग्रेटर नोएडा हबीबपुर अपने घर आ गए. जिसके बाद परिजनों ने भारत सरकार व जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें :- सांसद रामदास तडस के प्रयासों से अबू धाबी से भारत लौटा मजदूर

स्विट्जरलैंड घूमने गए थे प्रवीण शर्मा : प्रवीण शर्मा कई दिन पहले अपनी पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड घूमने जा रहे थे. उन्होंने दिल्ली से फ्लाइट ली और अबू धाबी में फ्लाइट बदलकर उन्हें स्विट्जरलैंड के लिए जाना था लेकिन तभी अबू धाबी पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. उनकी पत्नी को भारत डिपोर्ट कर दिया गया और पुलिस ने उन्हें वहीं पर रख लिया था. जिसके बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पत्र लिखकर विदेश मंत्रालय से प्रवीण शर्मा को रिहा करने की मांग की थी. शनिवार शाम को प्रवीण शर्मा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से ग्रेटर नोएडा हबीबपुर अपने घर पहुंच गए हैं.

सीमेंट कारोबारी की अबू धाबी से हुई भारत वापसी.



परिवार का रो-रोकर था बुरा हाल : प्रवीण शर्मा को अबू धाबी पुलिस ने वहां पर रोक लिया जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. परिवार ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से न्याय की गुहार लगाई. इसके साथ ही भारत सरकार से भी प्रवीण शर्मा को जल्द ही रिहा करने की मांग की थी. परिजनों का कहना था कि प्रवीण शर्मा को अबू धाबी पुलिस ने गलतफहमी के शक में गिरफ्तार कर लिया था.

अबू धाबी पुलिस को हुई थी गलतफहमी : प्रवीण शर्मा अपनी पत्नी के साथ स्विजरलैंड घूमने जा रहे थे दिल्ली से चलकर जब उनकी फ्लाइट आबू धाबी पहुंची तभी आबू धाबी पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि प्रवीण शर्मा की शक्ल और जन्मतिथि भारत के ही किसी बड़े अपराधी से मिलती है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रवीण शर्मा को गिरफ्तार किया था. भारत सरकार के प्रयासों से प्रवीण शर्मा के सभी कागजात की जांच करने के बाद आबू धाबी पुलिस को सौंपे गए, जिसके बाद आबू धाबी पुलिस ने शनिवार को प्रवीण शर्मा को रिहा कर दिया.

एयरपोर्ट पर लगे भारत माता की जय के नारे : प्रवीण शर्मा अबू धाबी से रिहा होकर शनिवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनके परिचित व परिजन उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे. प्रवीण शर्मा के आते ही फूल माला डालकर उनका स्वागत किया गया और भारत माता की जय व नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगे.

ये भी पढ़ें :-ईटीवी भारत की खबर का असर : अबू धाबी से भारत लाया गया कमलेश भट्ट का शव

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सीमेंट कारोबारी प्रवीण शर्मा की अबू धाबी से शनिवार देर शाम भारत वापसी हो गई. एयरपोर्ट पर प्रवीण शर्मा को लेने के लिए उनके परिजन पहुंचे हुए थे और प्रवीण शर्मा को देखते ही सभी के चेहरे खिल गए. एयरपोर्ट पर ही भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगे और परिजन खुशी-खुशी प्रवीण शर्मा को लेकर ग्रेटर नोएडा हबीबपुर अपने घर आ गए. जिसके बाद परिजनों ने भारत सरकार व जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें :- सांसद रामदास तडस के प्रयासों से अबू धाबी से भारत लौटा मजदूर

स्विट्जरलैंड घूमने गए थे प्रवीण शर्मा : प्रवीण शर्मा कई दिन पहले अपनी पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड घूमने जा रहे थे. उन्होंने दिल्ली से फ्लाइट ली और अबू धाबी में फ्लाइट बदलकर उन्हें स्विट्जरलैंड के लिए जाना था लेकिन तभी अबू धाबी पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. उनकी पत्नी को भारत डिपोर्ट कर दिया गया और पुलिस ने उन्हें वहीं पर रख लिया था. जिसके बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पत्र लिखकर विदेश मंत्रालय से प्रवीण शर्मा को रिहा करने की मांग की थी. शनिवार शाम को प्रवीण शर्मा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से ग्रेटर नोएडा हबीबपुर अपने घर पहुंच गए हैं.

सीमेंट कारोबारी की अबू धाबी से हुई भारत वापसी.



परिवार का रो-रोकर था बुरा हाल : प्रवीण शर्मा को अबू धाबी पुलिस ने वहां पर रोक लिया जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. परिवार ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से न्याय की गुहार लगाई. इसके साथ ही भारत सरकार से भी प्रवीण शर्मा को जल्द ही रिहा करने की मांग की थी. परिजनों का कहना था कि प्रवीण शर्मा को अबू धाबी पुलिस ने गलतफहमी के शक में गिरफ्तार कर लिया था.

अबू धाबी पुलिस को हुई थी गलतफहमी : प्रवीण शर्मा अपनी पत्नी के साथ स्विजरलैंड घूमने जा रहे थे दिल्ली से चलकर जब उनकी फ्लाइट आबू धाबी पहुंची तभी आबू धाबी पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि प्रवीण शर्मा की शक्ल और जन्मतिथि भारत के ही किसी बड़े अपराधी से मिलती है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रवीण शर्मा को गिरफ्तार किया था. भारत सरकार के प्रयासों से प्रवीण शर्मा के सभी कागजात की जांच करने के बाद आबू धाबी पुलिस को सौंपे गए, जिसके बाद आबू धाबी पुलिस ने शनिवार को प्रवीण शर्मा को रिहा कर दिया.

एयरपोर्ट पर लगे भारत माता की जय के नारे : प्रवीण शर्मा अबू धाबी से रिहा होकर शनिवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनके परिचित व परिजन उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे. प्रवीण शर्मा के आते ही फूल माला डालकर उनका स्वागत किया गया और भारत माता की जय व नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगे.

ये भी पढ़ें :-ईटीवी भारत की खबर का असर : अबू धाबी से भारत लाया गया कमलेश भट्ट का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.