अयोध्या : दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 11 से 13 अप्रैल तक दिव्य योग साधना कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर 100 से अधिक विश्व कीर्तिमान बनने जा रहा है. सभी व्यक्तिगत साधक प्रतिभागियों को वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम द्वारा खिताब प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. सामूहिक रिकॉर्ड में प्रतिभागी सभी योग साधकों को, कला साधकों को दिव्य भारत संस्थान द्वारा विश्व कीर्तिमान का प्रतिभागी पत्र प्रदान किया जाएगा. योग साधकों को सम्मिलित करने, प्रतिभाग करने के लिए इस दिशा में योग साधना को एडवांस में आयोजित की गई हैं. उत्कृष्ट विजेता प्रतिभागी को योग्यतानुसार सम्मान दिया जाएगा.
पढ़ें : पीएम मोदी बोले, महापुरुषों को राजनीतिक चश्मे से देखना गलत
भारत निर्माण ट्रस्ट के प्रमुख महेश योगी ने बताया कि भारतीय नववर्ष के अवसर पर दिव्य योग साधना कुंभ में भारतीय संस्कृति के विविध आयाम योग, कला, साहित्य आदि विधाओं में पहली बार 100 से अधिक विश्व कीर्तिमान का हिस्सा बनकर विश्व फलक पर भारत का सम्मान बढ़ाया जाएगा.
कई विश्व रिकार्ड टूटने के आसार
इस ऐतिहासिक दिव्य साधना कुंभ में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पूर्व में दर्ज कई विश्व रिकार्ड टूटने की आसार हैं. चित्रकारों की तूलिका में अपने-अपने राम विषय पर आधारित योग कलाकारों का प्रतिभाग भाग होगा. इस अवसर पर भगवान श्रीराम की दिव्य छवि के अनंत रूपों का चित्रण भी किया जाएगा. अयोध्या की धरती पर इस सम्मान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.