ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु चुनाव : निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने का लिया फैसला - तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इसी कड़ी में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि केंद्रीय टीम ने राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की सिफारिश पर हमने मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने का फैसला किया है.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग
केंद्रीय निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 4:32 PM IST

चेन्नई : भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए राज्य के दौरे पर है. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा के नेतृत्व टीम ने राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की.

सीईसी सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ दलों ने सिफारिश की कि मतदान का समय बढ़ाया जाए. इसलिए कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरियों के मानदंडों के कारण, हमने मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने का फैसला किया है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा कि जब हम विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे, तब विस्तृत विवरण साझा किया जाएगा.

अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राज्य के निर्वाचन अधिकारियों और प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी और तमिलनाडु के मुख्य सचिव के साथ भी बैठक की गई. उन्होंने कहा कि हम तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई, 2021 को खत्म हो रहा है. उन्होंने बताया कि 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 188 सामान्य सीटें हैं.

तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में हमेशा उच्च मतदान प्रतिशत देखा गया है, ऐसे में इस बार भी मतदाता बड़ी संख्या में वोट करेंगे, आयोग का ऐसा भरोसा है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी जवाबदेही है. ऐसे में नए मतदाताओं पर आयोग विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण चुनौतीपूर्ण समय रहा है, लेकिन सौभाग्य से तमिलनाडु में संक्रमण नियंत्रण में है.

चेन्नई : भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए राज्य के दौरे पर है. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा के नेतृत्व टीम ने राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की.

सीईसी सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ दलों ने सिफारिश की कि मतदान का समय बढ़ाया जाए. इसलिए कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरियों के मानदंडों के कारण, हमने मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने का फैसला किया है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा कि जब हम विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे, तब विस्तृत विवरण साझा किया जाएगा.

अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राज्य के निर्वाचन अधिकारियों और प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी और तमिलनाडु के मुख्य सचिव के साथ भी बैठक की गई. उन्होंने कहा कि हम तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई, 2021 को खत्म हो रहा है. उन्होंने बताया कि 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 188 सामान्य सीटें हैं.

तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में हमेशा उच्च मतदान प्रतिशत देखा गया है, ऐसे में इस बार भी मतदाता बड़ी संख्या में वोट करेंगे, आयोग का ऐसा भरोसा है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी जवाबदेही है. ऐसे में नए मतदाताओं पर आयोग विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण चुनौतीपूर्ण समय रहा है, लेकिन सौभाग्य से तमिलनाडु में संक्रमण नियंत्रण में है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.