बेंगलुरु : सीडी मामले में शामिल युवती ने सदाशिवनगर थाने में पूर्व मंत्री (former minister) रमेश जरकीहोली (Ramesh jarakiholi) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी और जांच को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय से अपील की है.
बेंच ने मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (Special Investigation Team ) और रमेश जरकीहोली को इमरजेंसी नोटिस (emergency notice) जारी किया है. इस मामले की सुनवाई 21 जून को निर्धारित की गई है.
गौरलतब है कि रमेश ने सीडी मामले में 13 मई 2021 को सदाशिवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली और पूछताछ कर . युवती ने अब इस मामले में प्राथमिकी रद्द करने और जांच की मांग की है.
बता दें कि सदाशिवनगर थाने में दोनों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया था. दोनों को सेशन कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी. हालांकि कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के अंदर एसआईटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था.
अब कोर्ट के आदेश के 5वें दिन यानी आखिरी दिन आरोपी जांच का सामना करने अडुगोडी टेक्निकल सेल में आए हैं. दोपहर 12 बजे तक आरोपी एक वकील के साथ एसआईटी जांचकर्ता एसीपी धर्मेंद्र के सामने पेश हुए.
हिरासत में लिया जा सकता है
जमानत पर सुनवाई में शामिल होने के बावजूद एसआईटी द्वारा आरोपी को हिरासत में लिए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. एसआईटी आरोपी की जन्म तिथि, शिक्षा, पिता, माता, गृहनगर, स्कूल, नौकरी कहां से शुरू की, पहला वेतन, काम करने वाले संगठन, आय के स्रोत सहित सभी विवरणों की जांच करेगी.
पढ़ें - रमेश जरकीहोली सीडी मामला : एसआईटी जांच में शामिल हुए आरोपी
क्या है मामला
कर्नाटक के मंत्री रमेश जरकीहोली (FORMER MINISTER RAMESH JARKIHOLI) से जुड़ी एक सीडी सामने आई थी. जिसमें एक महिला ने उन पर संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि जरकीहोली ने पहले कहा था कि वह महिला को नहीं जानते. उनका आरोप था कि 'युवती और उसके गिरोह ने मेरी फोटो का इस्तेमाल कर राजनीतिक विवाद पैदा करने की कोशिश की है.
'मामले में उन्होंने सीडी गैंग पर सदाशिवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.'वहीं सीडी में महिला ने रमेश जरकीहोली पर आरोप लगाया कि उन्होंने नौकरी के नाम पर उसका यौन शोषण किया था. आरोप लगने के बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में जरकीहोली ने यह स्वीकार कर लिया था कि सीडी में वह ही थे.