ETV Bharat / bharat

उदयपुर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पैंथर, हमले का किया प्रयास, CCTV में हुआ कैद - ETV Bharat Rajasthan News

Panther entered girls hostel in Udaipur राजस्थान के उदयपुर में एक पैंथर गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया था, जिसे करीब 12 घंटे बाद ट्रेंकुलाइज किया गया. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

Panther entered in Girls Hostel
गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पैंथर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 5:01 PM IST

गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पैंथर

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में एक पैंथर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर हिरण मगरी थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर हॉस्टल में पैंथर का मूवमेंट देखा गया. इस दौरान हॉस्टल में 10 लड़कियां मौजूद थीं. ऐसे में वन विभाग की टीम ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम शहर के बीचों-बीच स्थित हिरण मगरी सेक्टर चार के एक गर्ल्स हॉस्टल का है. हॉस्टल में 32 कमरें हैं, जिसमें करीब 50 छात्राएं रहती हैं. हालांकि, घटना के दौरान हॉस्टल में केवल 8 से 10 छात्राएं ही मौजूद थीं. शेष सभी कॉलेज गई हुई थीं. वहीं, पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के दौरान हॉस्टल के बाहर सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए थे.

पढ़ें. Panther movement in Mount Abu : शहर की घनी आबादी में दिखा पैंथर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इधर, हॉस्टल संचालक रजत ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास उन्हें हॉस्टल में पैंथर के प्रवेश की सूचना मिली. ऐसे में अविलंब हॉस्टल परिसर में लगे कैमरों को खंगाला गया, जिसके बाद पता चला कि पैंथर परिसर में ही मूवमेंट कर रहा है. इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज में पैंथर एक लड़के पर झपट्टा मारने भी नजर आया, लेकिन वो किसी तरह से बचकर अपने कमरे में जा घुसा और उसकी जान बच गई.

गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पैंथर

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में एक पैंथर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर हिरण मगरी थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर हॉस्टल में पैंथर का मूवमेंट देखा गया. इस दौरान हॉस्टल में 10 लड़कियां मौजूद थीं. ऐसे में वन विभाग की टीम ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम शहर के बीचों-बीच स्थित हिरण मगरी सेक्टर चार के एक गर्ल्स हॉस्टल का है. हॉस्टल में 32 कमरें हैं, जिसमें करीब 50 छात्राएं रहती हैं. हालांकि, घटना के दौरान हॉस्टल में केवल 8 से 10 छात्राएं ही मौजूद थीं. शेष सभी कॉलेज गई हुई थीं. वहीं, पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के दौरान हॉस्टल के बाहर सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए थे.

पढ़ें. Panther movement in Mount Abu : शहर की घनी आबादी में दिखा पैंथर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इधर, हॉस्टल संचालक रजत ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास उन्हें हॉस्टल में पैंथर के प्रवेश की सूचना मिली. ऐसे में अविलंब हॉस्टल परिसर में लगे कैमरों को खंगाला गया, जिसके बाद पता चला कि पैंथर परिसर में ही मूवमेंट कर रहा है. इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज में पैंथर एक लड़के पर झपट्टा मारने भी नजर आया, लेकिन वो किसी तरह से बचकर अपने कमरे में जा घुसा और उसकी जान बच गई.

Last Updated : Dec 8, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.