ETV Bharat / bharat

CCL 2023: राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की धूम, फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा - राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की धूम

छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि अब तक जिन फिल्मी सितारों को बड़े पर्दे में देखा करते थे. उन्हें अब राजधानी रायपुर के मैदान में चौके छक्के जड़ते देख सकेंगे. क्योंकि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) 2023 होने जा रहा है.

celebrity cricket league in raipur
रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 9:10 PM IST

रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

रायपुर: रायपुर के स्टेडियम में 18 फरवरी से 19 फरवरी तक 4 मैच खेले जाएंगे. जिसमें बॉलीवुड के सितारे रितेश देशमुख, सुनील सेट्ठी, बॉबी देओल, सोनू सूद समेत 100 अधिक सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच खेलेंगे. ऐसे में ईटीवी भारत ने भोजपुरी दबंग फ्रेंचाइजी के ऑनर आनंद विहारी यादव से खास बातचीत की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या बोला..

सवाल: किस तरह का मैच होगा, कौन कौन से सेलिब्रिटीज रायपुर आ रहे हैं?
जवाब: सीसीएल में जितने भी सेलिब्रिटी मैच खेल खेले हैं वह सभी रहेंगे. आठ टीमें रायपुर आ रही हैं. शुक्रवार से सभी का आना शुरू हो जाएगा. प्रमुख रूप से भोजपुरी में मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, निरहुआ, रवि किशन मुंबई हीरोज से सोहेल खान सुनील शेट्टी रितेश देशमुख बॉबी देओल और पंजाब से सोनू सूद के अलावा साउथ समेत तमाम कलाकार कल से आना शुरू कर देंगे. जिनको आप रील लाइफ में देखते थे. उन्हें अब रियल लाइफ में चौके छक्के जड़ते देखेंगे. आप एक ऐसा क्रिकेट देखेंगे जिसमें आपको इंटरटेनमेंट भी देखने को मिलेगा.


सवाल: टिकट कैसे मिलेगा, कितने दाम निर्धारित किए गए हैं ?
जवाब: टिकट 200, 400, 800 और 5 हजार तक के अवेलेबल हैं. जिन्हें जो टिकट चाहिए वे पेएटीएम से खरीद सकता है. मीडिया के लिए अलग से पासेस की व्यवस्था कर रखे हैं. जिन्हें कल हम डिस्ट्रीब्यूट कर देंगे.


सवाल: सेलिब्रिटीज कब तक रायपुर पहुंचेंगे?
जवाब: कल यानी 17 फरवरी की शाम 4 बजे से सभी सेलिब्रिटीज का रायपुर पहुंचना शुरू हो जाएगा. 18 फरवरी तक सभी कलाकार रायपुर पहुँच जाएंगे.


सवाल: दो दिनों तक मैच खेला जाएगा, 8 टीमें है. पहले और दूसरे दिन किनके किनके बीच मुकाबला होगा?
जवाब: पहले दिन दो मैच और दूसरे दिन भी दो मैच होंगे. 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा.


सवाल: सुरक्षा की क्या व्यवस्था है?
जवाब: सुरक्षा के लिहाज से हमने प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड के अलावा पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. हमने पुख्ता इंतजाम कर रखा है.

यह भी पढ़ें: Millet Carnival छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल में जाने माने शेफ सिखाएंगे मिलेट्स के व्यंजन बनाना


450 जवान होंगे तैनात: रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "18 से 19 फरवरी को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग होना है. दो दिनों तक क्रिकेट मैच होंगे. ऐसे में करीब 450 पुलिस अफसरों के साथ जवानों की तैनाती की गई है. ये जवान दो दिनों तक वहां तैनात रहेंगे."

रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

रायपुर: रायपुर के स्टेडियम में 18 फरवरी से 19 फरवरी तक 4 मैच खेले जाएंगे. जिसमें बॉलीवुड के सितारे रितेश देशमुख, सुनील सेट्ठी, बॉबी देओल, सोनू सूद समेत 100 अधिक सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच खेलेंगे. ऐसे में ईटीवी भारत ने भोजपुरी दबंग फ्रेंचाइजी के ऑनर आनंद विहारी यादव से खास बातचीत की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या बोला..

सवाल: किस तरह का मैच होगा, कौन कौन से सेलिब्रिटीज रायपुर आ रहे हैं?
जवाब: सीसीएल में जितने भी सेलिब्रिटी मैच खेल खेले हैं वह सभी रहेंगे. आठ टीमें रायपुर आ रही हैं. शुक्रवार से सभी का आना शुरू हो जाएगा. प्रमुख रूप से भोजपुरी में मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, निरहुआ, रवि किशन मुंबई हीरोज से सोहेल खान सुनील शेट्टी रितेश देशमुख बॉबी देओल और पंजाब से सोनू सूद के अलावा साउथ समेत तमाम कलाकार कल से आना शुरू कर देंगे. जिनको आप रील लाइफ में देखते थे. उन्हें अब रियल लाइफ में चौके छक्के जड़ते देखेंगे. आप एक ऐसा क्रिकेट देखेंगे जिसमें आपको इंटरटेनमेंट भी देखने को मिलेगा.


सवाल: टिकट कैसे मिलेगा, कितने दाम निर्धारित किए गए हैं ?
जवाब: टिकट 200, 400, 800 और 5 हजार तक के अवेलेबल हैं. जिन्हें जो टिकट चाहिए वे पेएटीएम से खरीद सकता है. मीडिया के लिए अलग से पासेस की व्यवस्था कर रखे हैं. जिन्हें कल हम डिस्ट्रीब्यूट कर देंगे.


सवाल: सेलिब्रिटीज कब तक रायपुर पहुंचेंगे?
जवाब: कल यानी 17 फरवरी की शाम 4 बजे से सभी सेलिब्रिटीज का रायपुर पहुंचना शुरू हो जाएगा. 18 फरवरी तक सभी कलाकार रायपुर पहुँच जाएंगे.


सवाल: दो दिनों तक मैच खेला जाएगा, 8 टीमें है. पहले और दूसरे दिन किनके किनके बीच मुकाबला होगा?
जवाब: पहले दिन दो मैच और दूसरे दिन भी दो मैच होंगे. 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा.


सवाल: सुरक्षा की क्या व्यवस्था है?
जवाब: सुरक्षा के लिहाज से हमने प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड के अलावा पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. हमने पुख्ता इंतजाम कर रखा है.

यह भी पढ़ें: Millet Carnival छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल में जाने माने शेफ सिखाएंगे मिलेट्स के व्यंजन बनाना


450 जवान होंगे तैनात: रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "18 से 19 फरवरी को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग होना है. दो दिनों तक क्रिकेट मैच होंगे. ऐसे में करीब 450 पुलिस अफसरों के साथ जवानों की तैनाती की गई है. ये जवान दो दिनों तक वहां तैनात रहेंगे."

Last Updated : Feb 16, 2023, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.