रायपुर: बंगाल टाइगर्स के कप्तान बंगाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता जेस्सू हैं. टीम की ब्रांड एंबेसडर सायंतिका हैं. टीम के अन्य खिलाड़ी उदय-ऑल राउंडर, इंद्रासीस-ऑल राउंडर, मोहन - बॉलर, सुमन- ऑलराउंडर, जोय- बैट्समैन, जो-आलराउंडर, युसूफ-विकेट कीपर, जीतू कमल-बॉलर, जैमी-ऑलराउंडर, रतनदीप घोष-आल राउंडर, आनंदा चौधरी-आल राउंडर, सैंडी-आल राउंडर, आदित्य राय बैनर्जी-बॉलर, अरमान अहमद- बॉलर, मांटी-बॉलर, राहुल मजूमदार- बॉलर है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कर्नाटक बुलडोजर के टीम के कप्तान प्रदीप हैं. ऑनर अशोक खेनी हैं. सप्थमी गौड़ा और शानवी टीम के ब्रांड एंबेसडर हैं. टीम के दूसरे सदस्य राजीव एच, सुदीप किच्चा, सुनील राव, जयराम कार्तिक, प्रथाप, प्रसन्ना, शिवा राजकुमार, गणेश, कृष्णा, सौरव लोकेश, चंदन, अर्जुन त्यागी, निरुप भंडारी, नंदा किशोर, सागर गौड़ा शामिल हैं.
CCL 2023: फिल्म स्टार किच्चा सुदीप का एलान, सीसीएल के लिए हैं तैयार हम !
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
चेन्नई और मुंबई के बीच शाम को भिड़ंत: आज का दूसरा मुकाबला चेन्नई राइनोज और मुंबई हीरोज के बीच शाम 7 बजे होगा. बात करें चेन्नई राइनोस की तो इस टीम के कप्तान आर्या हैं. टीम के अन्य खिलाड़ी विष्णु विशाल, जीवा, विक्रांथ, शांतनु, पृथ्वी, अशोक सेलवन, कलैयारासन, मिर्ची शिवा, भरथ निवास, रामाना, सत्या , दसाराथन, शरण , आधव, बालासरावनन हैं.
मुंबई हीरोज के कप्तान अभिनेता रितेश देशमुख हैं. मुंबई हीरोज के मालिक फिल्म अभिनेता सोहेल खान हैं. जो बैट्समैन के रूप में खेलेंगे. कृति सनन टीम से बतौर ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ी हैं. सुनील शेट्टी, बॉबी देओल ऑलराउंडर के तौर पर मैदान में जलवे बिखेरते नजर आने वाले हैं. जय भानुशाली, शब्बीर अहलूवालिया, वत्सल शेठ, राजा भेरवानी भी मुबई हीरोज की टीम में हैं. 19 फरवरी को पहला मुकाबला केरल स्ट्राइकर्स और तेलगु वॉरियर्स के बीच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मैच 19 फरवरी को 07:00 बजे से पंजाब दे शेर बनाम भोजपुरी दबंग्स होगा.