नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं, 12वीं कक्षा की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) आधारित चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है (CBSE prohibits use of ChatGPT). अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
बुधवार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षाओं से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, 'मोबाइल, चैटजीपीटी के इस्तेमाल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.'
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. इसमें चैटजीपीटी के इस्तेमाल वाले उपकरण भी शामिल हैं. ऐसा करने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सके.'
जानिए चैटजीपीटी के बारे में : चैटजीपीटी (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. यह दी गई सूचना के आधार पर भाषण, गाने, विपणन कॉपी, समाचार लेख और छात्र निबंध या मानव के समान पाठ उत्पन्न करने में सक्षम है.
नई कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रणाली को एक बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) के रूप में जाना जाता है. इसे आगामी शब्द अनुक्रमों का अनुमान करके मानव-जैसा लेखन उत्पन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है.
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में एक चेतावनी निर्देश भी है, 'आपको किसी भी अनुचित तौर-तरीके में शामिल नहीं होना चाहिए. यदि आप ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं, तो आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'
पढ़ें- CTET Answer Key 2022 ctet.nic.in पर जारी, यहां डाउनलोड करें लिंक
(पीटीआई-भाषा)