नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरनेट पर बाल यौन उत्पीड़न सामग्री के प्रसार में कथित तौर पर शामिल,14 राज्यों के 83 लोगों से संबंधित 76 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की.
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण एवं उत्पीड़न में कथित रूप से शामिल 83 लोगों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे.
सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर तलाशी ली जा रही है.
यह भी पढ़ें- सीबीआई ने असम के पूर्व सीएम के बेटे अशोक सैकिया को कर्ज न चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि छापेमारी का यह अभियान समन्वित तरीके से चलाया जा रहा है.
ओडिशा में सीबीआई टीम का हुआ विरोध
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सीबीआई की छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम का विरोध देखा गया. हमला करने वाले लोगों में एक आरोपी उसके परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के शामिल होने की खबर है. हालात उस समय बिगड़ गए जब सीबीआई अधिकारियों की टीम पर स्थानीय लोगों ने लाठियों से लैस होकर हमला किया.
यह भी पढ़ें- बच्चों के कार्यक्रम में शामिल हुए master blaster sachin, सलकनपुर भी जाएंगे
सीबीआई ने ग्वालियर में छापेमारी की
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी सीबीआई ने छापेमारी की. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में बड़ी अकवाई में सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography Case) में राहुल राणा (Rahul Rana ) के यहां छापा मारा है. मध्य प्रदेश में भी 3 बड़े शहरों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. फिलहाल इस छापामार कार्रवाई में सीबीआई अभी जांच में जुटी हुई है. इसके बाद ग्वालियर जिले की पिछोर थाना इलाके में की जा रही कार्रवाई की जानकारी मिल पाएगी.
(पीटीआई)