नई दिल्ली : सीबीआई ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के आवास पर तलाशी ली. इस दौरान सीबीआई ने एक करोड़ 12 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मैदान गढ़ी थाने में तैनात भोजराज सिंह को बुधवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था.
अधिकारियों ने कहा कि उसकी कार की तलाशी के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने 5.47 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किए, जबकि उसके आवास पर तलाशी के दौरान 1.07 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी (CBI spokesperson RC Joshi) ने कहा कि दिल्ली के मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक खिलाफ एक शख्स ने अपने और अपने दोस्त के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर में फेवर करने के लिए पांच लाख लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
पढ़ें - SSB ने तीन संदिग्ध उज्बेकिस्तानी महिलाओं को हिरासत में लिया
अधिकारियों ने बताया कि आरोपों की पुष्टि के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और कथित रिश्वत लेते हुए सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
जोशी ने कहा,'गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को दिल्ली की नामित अदालत में पेश किया जाएगा.'