भोपाल : मध्यप्रदेश के बड़े उद्योगपति और कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की है. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI raids on industrialist Dilip Buildcon) नेशनल हाई-वे अथॉरिटी को 20 लाख रुपए रिश्वत देने के मामले में ये कार्रवाई कर रही है. इस मामले में डीबीएल के डायरेक्टर से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं दिलीप बिल्डकॉन के दिलीप सूर्यवंशी के पार्टनर और प्रदेश के सीनियर आईपीएस के भाई देवेंद्र जैन की कोच्चि से गिरफ्तारी भी की गई है.
NHI के रीजनल ऑफिसर सहित 4 लोग गिरफ्तार
इस कार्रवाई में सीबीआई ने एनएचआई के रीजनल ऑफिसर और चार अन्य लोगों को अरेस्ट किया है. जिनमें कंपनी के जनरल मैनेजर, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी शामिल हैं. इस मामले में नई दिल्ली, कोच्चि, गुड़गांव (गुरुग्राम) में छापेमारी जारी है. अब तक करीब 4 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए हैं.
पढ़ें- कानपुर में काली कमाई का 'कुबेर' पीयूष जैन गिरफ्तार
गुरुवार को सीबीआई की टीम ने दिलीप बिल्डकॉन के कई ठिकानों पर करीब रात 2 से 3 बजे के बीच दबिश दी. दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने सुबह दिलीप बिल्डकॉन के चूनाभट्टी मुख्य कार्यालय पर पहुंची. जहां छापे मारी की कार्रवाई की गई. टीम (CBI Raid on Businessman Dilip Buildcon) अभी दस्तावेज खंगाल रही है. इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों को भी अंदर आने से रोक दिया गया है. दिलीप बिल्डकॉन देश के कई राज्यों में हाईवे निर्माण से जुड़ी होने के साथ ही इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी कर रही है. भोपाल मेट्रो का ठेका भी दिलीप बिल्डकॉन के पास ही है. इसके अलावा कंपनी होटल और इंफ्रास्ट्रक्चर के काम से भी बड़े स्तर पर जुड़ी है.
CBI की रेड के बाद गिरे DBL के शेयर
सीबीआई की कार्रवाई के बाद दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. दिलीप बिल्डकॉन पर छापे की कार्रवाई की खबर सामने आते ही डीबीएल के शेयर में 4.7 % की गिरावट दर्ज की गई है.