ETV Bharat / bharat

किरू हाइड्रोजन प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की छापेमारी - Kiru Hydro Electric Power Project

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने श्रीनगर, जम्मू समेत देश के पांच शहरों में छापेमारी की.

malpractice-in-kiru-hydro-electric-power-project
किरू हाइड्रोजन प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 5:36 PM IST

नई दिल्ली/श्रीनगर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के लिए 2019 में सिविल कार्य के ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में देशभर में 16 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा लगाया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि बिचौलियों और परियोजना में शामिल सहयोगियों के श्रीनगर में दो स्थानों, जम्मू में पांच, दिल्ली में पांच, मुंबई में तीन और पटना में एक परिसर में छापेमारी की गई. अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान, सीबीआई को तत्कालीन अध्यक्ष, चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (पी) लिमिटेड, नवीन कुमार चौधरी सहित आरोपी लोक सेवकों के बीच कुछ वित्तीय लेनदेन का पता चला है.

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी मुंबई में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रूपेन पटेल, विजय गुप्ता और अमरेंद्र कुमार सिंह के परिसरों में भी छापेमारी कर रही है.

नई दिल्ली/श्रीनगर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के लिए 2019 में सिविल कार्य के ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में देशभर में 16 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा लगाया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि बिचौलियों और परियोजना में शामिल सहयोगियों के श्रीनगर में दो स्थानों, जम्मू में पांच, दिल्ली में पांच, मुंबई में तीन और पटना में एक परिसर में छापेमारी की गई. अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान, सीबीआई को तत्कालीन अध्यक्ष, चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (पी) लिमिटेड, नवीन कुमार चौधरी सहित आरोपी लोक सेवकों के बीच कुछ वित्तीय लेनदेन का पता चला है.

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी मुंबई में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रूपेन पटेल, विजय गुप्ता और अमरेंद्र कुमार सिंह के परिसरों में भी छापेमारी कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.