ETV Bharat / bharat

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला - इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. विवि के चीफ प्राॅक्टर डाॅ राकेश सिंह की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है.

a
a
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 11:58 AM IST

प्रयागराज : जिला पुलिस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 19 जुलाई को जबरन प्रवेश करने को लेकर अमिताभ ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ खूब हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस अफसरों से अमिताभ ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस वालों ने रिटायर आईजी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया और मामले को लटका दिया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रयागराज पुलिस की शिकायत की तो शुक्रवार को अमिताभ ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने आनन फानन में केस दर्ज किया है.

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन करने गए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कर्नलगंज थाने में अमिताभ ठाकुर समेत 20 अज्ञात विद्यार्थियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व आईपीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अमिताभ ठाकुर विश्वविद्यालय परिसर में छात्र आशुतोष दुबे की मौत के मामले मृतक छात्र के परिवार वालों की तहरीर पर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे, लेकिन वह यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ केस तो नहीं दर्ज करवा पाए, उल्टा उन्हीं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा जा चुका है.

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस


पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर 19 जुलाई को यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने समर्थकों के साथ बिना इजाजत जाकर आंदोलन करना चाहते थे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी गेट पर ही रोक दिया गया. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और अमिताभ ठाकुर व उनके साथ मौजूद लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई थी. अब उसी घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के विश्वविद्यालय परिसर में अपने 20 समर्थकों के साथ घुसने का प्रयास किया. विश्वविद्यालय के छात्रों को विश्वविद्यालय के विरुद्ध धरना प्रदर्शन विरोध व नारेबाजी कर परिसर को अशांत करने के लिए उकसाया. इसी के साथ मीडिया के सामने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए यूनियन गेट और सेंट्रल लाइब्रेरी गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार को बाधित किया, जिससे कक्षाओं में पढ़ने जा रहे छात्रों की कक्षाएं बाधित हुई. यही नहीं तहरीर में अमिताभ ठाकुर पर यह भी आरोप है के उनके साथियों के द्वारा किए गए उपद्रव के कारण विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में बाधाएं पैदा हुई. साथ ही उन्होंने छात्रों को बार-बार यूनिवर्सिटी के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए उकसाया, जिससे कैंपस में चलने वाली कक्षाओं के संचालन में दिक्कत आयी. जिस कारण चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जाए.



बता दें कि 19 जुलाई को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी, रजिस्ट्रार चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग को लेकर अमिताभ ठाकुर प्रयागराज आये थे, जहां पर वह यूनिवर्सिटी कैंपस में भी जाना चाहते थे, जिससे उन्हें रोका गया था. उसी दौरान अमिताभ ठाकुर और विश्वविद्यालय के अफसरों के बीच कहासुनी और नोकझोंक भी हुई थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र आशुतोष दुबे की कैंपस में मौत हो गयी थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने वीसी रजिस्ट्रार चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य अफसरों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी. जिसके बाद अमिताभ ठाकुर उसी मामले को लेकर आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रयागराज आये थे, लेकिन उनको कैंपस में नहीं जाने दिया जा रहा था, उसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से केस लिखने के लिए तहरीर दी गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को कर्नलगंज थाने में पूर्व आईपीएस और उनके 20 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

कर्नलगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक, 'विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी.'

यह भी पढ़ें : कैजुअल कर्मचारियों के नियमितीकरण में घोटाला, रेल अफसरों को नोटिस

प्रयागराज : जिला पुलिस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 19 जुलाई को जबरन प्रवेश करने को लेकर अमिताभ ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ खूब हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस अफसरों से अमिताभ ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस वालों ने रिटायर आईजी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया और मामले को लटका दिया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रयागराज पुलिस की शिकायत की तो शुक्रवार को अमिताभ ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने आनन फानन में केस दर्ज किया है.

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन करने गए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कर्नलगंज थाने में अमिताभ ठाकुर समेत 20 अज्ञात विद्यार्थियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व आईपीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अमिताभ ठाकुर विश्वविद्यालय परिसर में छात्र आशुतोष दुबे की मौत के मामले मृतक छात्र के परिवार वालों की तहरीर पर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे, लेकिन वह यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ केस तो नहीं दर्ज करवा पाए, उल्टा उन्हीं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा जा चुका है.

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर पुलिस ने दर्ज किया केस


पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर 19 जुलाई को यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने समर्थकों के साथ बिना इजाजत जाकर आंदोलन करना चाहते थे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी गेट पर ही रोक दिया गया. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और अमिताभ ठाकुर व उनके साथ मौजूद लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई थी. अब उसी घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के विश्वविद्यालय परिसर में अपने 20 समर्थकों के साथ घुसने का प्रयास किया. विश्वविद्यालय के छात्रों को विश्वविद्यालय के विरुद्ध धरना प्रदर्शन विरोध व नारेबाजी कर परिसर को अशांत करने के लिए उकसाया. इसी के साथ मीडिया के सामने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए यूनियन गेट और सेंट्रल लाइब्रेरी गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार को बाधित किया, जिससे कक्षाओं में पढ़ने जा रहे छात्रों की कक्षाएं बाधित हुई. यही नहीं तहरीर में अमिताभ ठाकुर पर यह भी आरोप है के उनके साथियों के द्वारा किए गए उपद्रव के कारण विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में बाधाएं पैदा हुई. साथ ही उन्होंने छात्रों को बार-बार यूनिवर्सिटी के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए उकसाया, जिससे कैंपस में चलने वाली कक्षाओं के संचालन में दिक्कत आयी. जिस कारण चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जाए.



बता दें कि 19 जुलाई को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी, रजिस्ट्रार चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग को लेकर अमिताभ ठाकुर प्रयागराज आये थे, जहां पर वह यूनिवर्सिटी कैंपस में भी जाना चाहते थे, जिससे उन्हें रोका गया था. उसी दौरान अमिताभ ठाकुर और विश्वविद्यालय के अफसरों के बीच कहासुनी और नोकझोंक भी हुई थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र आशुतोष दुबे की कैंपस में मौत हो गयी थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने वीसी रजिस्ट्रार चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य अफसरों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी. जिसके बाद अमिताभ ठाकुर उसी मामले को लेकर आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रयागराज आये थे, लेकिन उनको कैंपस में नहीं जाने दिया जा रहा था, उसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से केस लिखने के लिए तहरीर दी गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को कर्नलगंज थाने में पूर्व आईपीएस और उनके 20 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

कर्नलगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक, 'विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी.'

यह भी पढ़ें : कैजुअल कर्मचारियों के नियमितीकरण में घोटाला, रेल अफसरों को नोटिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.