ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जोधपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के हेल्थ इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, मेजर सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के जोधपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के हेल्थ इंस्पेक्टर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के पिता ने मेजर सहित 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

Jodhpur Military Hospital Health Inspector Suicide Case
जोधपुर में हेल्थ इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:31 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के मिलिट्री हॉस्पिटल में नवनियुक्त हरियाणा निवासी हेल्थ इंस्पेक्टर के आत्महत्या करने के मामले में मृतक के पिता ने 4 सैन्य कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि आरोपियों ने बेटे को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था. पिता ने अपनी रिपोर्ट रातानाडा थाने में दी थी, लेकिन घटना का क्षेत्र जीआरपी के पास होने के कारण रिपोर्ट जीआरपी को स्थानांतरित कर दी गई है.

अपना प्रोजेक्ट भी आकाश से करवाते थे : जीआरपी थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि आत्महत्या का मामला यहां स्थानांतरण हुआ है, जिसकी जांच की जाएगी. मृतक के पिता रेवाड़ी निवासी ओम प्रकाश यादव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका पुत्र आकाश 1 मई 2023 को ही एसएचओ एमएच (मिलिट्री हेल्थ स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) जोधपुर में हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुआ था. आरोप है कि नियुक्ति के अगले माह से ही उसको मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा था. मेजर विष्णु प्रसाद, सुप्रीडेन्ट हेल्थ कैन्हयालाल, विवेक एसकेटी (एएमसी) और कैप्टन हरिकृष्णा अपना प्रोजेक्ट कार्य आकाश से कार्यालय समय से पहले और बाद में भी करवाता था.

पढ़ें. थाना में गोली लगने से सिपाही की मौत, हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

नौकरी खराब करने की देते थे धमकी : पुलिस के मुताबिक आकाश ने इस अतिरिक्त कार्य के बदले में सीओएफ मांगी थी. इस पर मेजर विष्णु प्रसाद ने धमकी देकर उसे भेज दिया. अगले दिन सजा के तौर पर साइकिल से फील्ड में जाने का आदेश जारी कर दिया, जबकि ट्रेडमैन गाड़ी से फील्ड में जाते थे. आरोप है कि विवेक ने आकाश को कार्यालय से धक्के देकर बाहर कर दिया और नौकरी खराब करने की धमकी दी गई.

अपमानित और प्रताड़ित करते थे : पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सुप्रीडेन्ट कैन्हयालाल ने भी आकाश के खिलाफ जबरदस्ती कैप्टन हरिकृष्णा से 17 जुलाई 2023 को नोटिस निकलवा कर, कार्यालय में सभी के सामने अपमानित किया. इसके बाद कैप्टन हरिकृष्णा ने 24 जुलाई को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रताड़ित किया. आरोप है कि जब आकाश ने विवेक की बदतमीजी की शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. आकाश ने कैप्टन हरिकृष्णा को विवेक के बारे में बता दिया था, लेकिन सभी उसको अपमानित करते और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते. इससे तंग आकर उसने 27 जुलाई को राइका बाग स्टेशन के पास आत्महत्या कर ली. पुलिस ने षडयंत्र पूर्वक आत्महत्या के दुष्प्रेरण करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के मिलिट्री हॉस्पिटल में नवनियुक्त हरियाणा निवासी हेल्थ इंस्पेक्टर के आत्महत्या करने के मामले में मृतक के पिता ने 4 सैन्य कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि आरोपियों ने बेटे को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था. पिता ने अपनी रिपोर्ट रातानाडा थाने में दी थी, लेकिन घटना का क्षेत्र जीआरपी के पास होने के कारण रिपोर्ट जीआरपी को स्थानांतरित कर दी गई है.

अपना प्रोजेक्ट भी आकाश से करवाते थे : जीआरपी थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि आत्महत्या का मामला यहां स्थानांतरण हुआ है, जिसकी जांच की जाएगी. मृतक के पिता रेवाड़ी निवासी ओम प्रकाश यादव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका पुत्र आकाश 1 मई 2023 को ही एसएचओ एमएच (मिलिट्री हेल्थ स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) जोधपुर में हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुआ था. आरोप है कि नियुक्ति के अगले माह से ही उसको मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा था. मेजर विष्णु प्रसाद, सुप्रीडेन्ट हेल्थ कैन्हयालाल, विवेक एसकेटी (एएमसी) और कैप्टन हरिकृष्णा अपना प्रोजेक्ट कार्य आकाश से कार्यालय समय से पहले और बाद में भी करवाता था.

पढ़ें. थाना में गोली लगने से सिपाही की मौत, हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

नौकरी खराब करने की देते थे धमकी : पुलिस के मुताबिक आकाश ने इस अतिरिक्त कार्य के बदले में सीओएफ मांगी थी. इस पर मेजर विष्णु प्रसाद ने धमकी देकर उसे भेज दिया. अगले दिन सजा के तौर पर साइकिल से फील्ड में जाने का आदेश जारी कर दिया, जबकि ट्रेडमैन गाड़ी से फील्ड में जाते थे. आरोप है कि विवेक ने आकाश को कार्यालय से धक्के देकर बाहर कर दिया और नौकरी खराब करने की धमकी दी गई.

अपमानित और प्रताड़ित करते थे : पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सुप्रीडेन्ट कैन्हयालाल ने भी आकाश के खिलाफ जबरदस्ती कैप्टन हरिकृष्णा से 17 जुलाई 2023 को नोटिस निकलवा कर, कार्यालय में सभी के सामने अपमानित किया. इसके बाद कैप्टन हरिकृष्णा ने 24 जुलाई को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रताड़ित किया. आरोप है कि जब आकाश ने विवेक की बदतमीजी की शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. आकाश ने कैप्टन हरिकृष्णा को विवेक के बारे में बता दिया था, लेकिन सभी उसको अपमानित करते और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते. इससे तंग आकर उसने 27 जुलाई को राइका बाग स्टेशन के पास आत्महत्या कर ली. पुलिस ने षडयंत्र पूर्वक आत्महत्या के दुष्प्रेरण करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.