नई दिल्ली : स्पेशल सेल के कर्मचारियों को ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने वकील महमूद प्राचा के खिलाफ केस दर्ज किया है.
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस वकील महमूद प्राचा के ऑफिस की तलाशी लेने पहुंची थी और यह तलाशी दिल्ली की विशेष शाखा ने अदालत की मंजूरी मिलने के बाद की थी.
वहीं स्पेशल सेल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वकील महमूद प्राचा और उनके सहयोगियों ने निजामुद्दीन पश्चमि में उनके परिसर की तलाशी के दौरान काम में बाधा उत्पन्न की और बदसलूकी की. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने में प्राचा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 186, 353 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें :- दिल्ली पुलिस ने एडवोकेट महमूद प्राचा के दफ्तर पर छापा मारा
बता दें कि दिल्ली दंगे में आरोपियों की तरफ से मुख्य वकील की भूमिका में वकील महमूद प्राचा है, जिनका निजामुद्दीन वेस्ट में ऑफिस है. फिलहाल लगातार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.