ETV Bharat / bharat

'अपमानजनक' वीडियो मामले में पुलिस ने सुंदर पिचाई पर मामला दर्ज किया, बाद में नाम हटाया - प्राथमिकी में गाजीपुर के एक गायक का नाम भी

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में प्राथमिकी से गूगल के अधिकारियों के नाम हटा दिए गए. बता दें कि यह मामला पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का विरोध करने व धमकी भरे कॉल के मामले में दर्ज की गई है.

CEO सुंदर पिचाई
CEO सुंदर पिचाई
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 7:10 PM IST

वाराणसी : उत्तरप्रदेश की वाराणसी पुलिस ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई सहित 18 लोगों के खिलाफ पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित तौर पर छवि खराब करने वाले वीडियो को लेकर मामला दर्ज किया. हालांकि, बाद में प्राथमिकी से गूगल के अधिकारियों के नाम हटा दिए गए.

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बाद में 'शामिल नहीं होने' की बात सामने आने पर पिचाई और गूगल के तीन शीर्ष अधिकारियों के नाम प्राथमिकी से हटा दिए गए हैं.

यह प्राथमिकी एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर दर्ज की गई थी. शिकायकर्ता ने दावा किया था कि अक्टूबर माह में व्हाट्सएप पर एक वीडियो आया था, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. उसने कहा कि बाद में यह वीडियो यूट्यूब पर भी आ गया, जहां वीडियो को पांच लाख से ज्यादा बार देखा गया.

शिकायतकर्ता ने कहा कि वीडियो पर आपत्ति जताने पर उसे 8,500 से ज्यादा बाद धमकी भरे फोन आए.

भेलूपुर पुलिस थाने में छह फरवरी को दर्ज प्राथमिकी में पिचई के अलावा संजय कुमार समेत गूगल भारत के तीन अधिकारियों को नामजद किया गया. इस मामले में गूगल ने अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.

पढ़ें: लाभ का पद : मणिपुर के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग पर नोटिस जारी

प्राथमिकी में गाजीपुर के एक गायक का नाम भी शामिल है, आरोप है कि उसने ही उक्त वीडियो बनाया था.

भेलूपुरा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में शामिल नहीं होने की बात सामने आने पर गूगल के अधिकारियों के नाम उसी दिन प्राथमिकी से हटा दिए गए थे. शेष बिन्दुओं पर जांच चल रही है.

वाराणसी : उत्तरप्रदेश की वाराणसी पुलिस ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई सहित 18 लोगों के खिलाफ पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित तौर पर छवि खराब करने वाले वीडियो को लेकर मामला दर्ज किया. हालांकि, बाद में प्राथमिकी से गूगल के अधिकारियों के नाम हटा दिए गए.

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बाद में 'शामिल नहीं होने' की बात सामने आने पर पिचाई और गूगल के तीन शीर्ष अधिकारियों के नाम प्राथमिकी से हटा दिए गए हैं.

यह प्राथमिकी एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर दर्ज की गई थी. शिकायकर्ता ने दावा किया था कि अक्टूबर माह में व्हाट्सएप पर एक वीडियो आया था, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. उसने कहा कि बाद में यह वीडियो यूट्यूब पर भी आ गया, जहां वीडियो को पांच लाख से ज्यादा बार देखा गया.

शिकायतकर्ता ने कहा कि वीडियो पर आपत्ति जताने पर उसे 8,500 से ज्यादा बाद धमकी भरे फोन आए.

भेलूपुर पुलिस थाने में छह फरवरी को दर्ज प्राथमिकी में पिचई के अलावा संजय कुमार समेत गूगल भारत के तीन अधिकारियों को नामजद किया गया. इस मामले में गूगल ने अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.

पढ़ें: लाभ का पद : मणिपुर के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग पर नोटिस जारी

प्राथमिकी में गाजीपुर के एक गायक का नाम भी शामिल है, आरोप है कि उसने ही उक्त वीडियो बनाया था.

भेलूपुरा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में शामिल नहीं होने की बात सामने आने पर गूगल के अधिकारियों के नाम उसी दिन प्राथमिकी से हटा दिए गए थे. शेष बिन्दुओं पर जांच चल रही है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.