ETV Bharat / bharat

सोलापुर रैली में 'हेट स्पीच' के आरोप में भाजपा विधायक नीतेश राणे व राजा सिंह के खिलाफ मुकदमा - Case against BJP MLA

महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में शनिवार शाम को हिंदू जन आक्रोश मार्च निकाला गया. छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से जुलूस निकलने के दौरान मामूली पथराव हुआ. जिसके चलते करीब तीन से चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस मामले में भाजपा विधायक नितेश राणे और तेलंगाना से पार्टी विधायक टी. राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Case against BJP MLAs
भाजपा विधायकों पर मुकदमा
author img

By PTI

Published : Jan 7, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 10:37 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर में 'हिंदू जन आक्रोश' रैली के दौरान कथित नफरत भरे भाषणों के लिए भाजपा विधायक नितेश राणे और तेलंगाना से पार्टी विधायक टी. राजा सिंह एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस घटनाक्रम की जानकारी दी.

जेल रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि रैली शनिवार को राजेंद्र चौक और कन्ना चौक के बीच आयोजित की गई थी और इसमें 'सकल हिंदू समाज' के नेताओं ने भी भाग लिया था, जिसके पदाधिकारियों का नाम भी प्राथमिकी में शामिल किया गया है.

मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि जहां राणे ने जिहादियों और मस्जिदों के विध्वंस का जिक्र किया, वहीं हैदराबाद के गोशामहल से विधायक सिंह ने कथित तौर पर लव जिहाद पर आपत्तिजनक बयान दिए. अधिकारियों ने कहा कि 'हमने राणे, राजा सिंह, सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी सुधाकर महादेव बहिरवाडे और 8-10 अन्य पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.'

अधिकारी ने बताया कि मामला धारा 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया कृत्य) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर में 'हिंदू जन आक्रोश' रैली के दौरान कथित नफरत भरे भाषणों के लिए भाजपा विधायक नितेश राणे और तेलंगाना से पार्टी विधायक टी. राजा सिंह एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस घटनाक्रम की जानकारी दी.

जेल रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि रैली शनिवार को राजेंद्र चौक और कन्ना चौक के बीच आयोजित की गई थी और इसमें 'सकल हिंदू समाज' के नेताओं ने भी भाग लिया था, जिसके पदाधिकारियों का नाम भी प्राथमिकी में शामिल किया गया है.

मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि जहां राणे ने जिहादियों और मस्जिदों के विध्वंस का जिक्र किया, वहीं हैदराबाद के गोशामहल से विधायक सिंह ने कथित तौर पर लव जिहाद पर आपत्तिजनक बयान दिए. अधिकारियों ने कहा कि 'हमने राणे, राजा सिंह, सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी सुधाकर महादेव बहिरवाडे और 8-10 अन्य पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.'

अधिकारी ने बताया कि मामला धारा 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया कृत्य) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 7, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.