अयोध्याः अयोध्या में शुरू हुए भव्य राम मंदिर (Ram temple of Ayodhya) निर्माण की दिशा में ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद फिनिशिंग का काम आखिरी चरण में है. राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के मुख्य गेट सिंह द्वार के सामने सीढ़ियों पर अब संगमरमर लगाने का काम शुरू हो गया है. यह कार्य पूरा होते ही राम लला के गर्भगृह तक पहुंचने के सारे रास्ते साफ़ हो जाएंगे. इसके साथ ही मंदिर परिसर के अंदर लगाए जाने वाले विभिन्न दरवाजों को भी लगा दिया गया है. लकड़ी के बने इन दरवाजों पर काष्ठ कला देखकर श्रद्धालु भी वाह-वाह कह उठेंगे.
लगभग 3 वर्ष का समय बीत जाने पर राम मंदिर निर्माण की ताजा अपडेट की बात करें तो दिसंबर 2025 तक पूरे होने वाले निर्माण कार्य का 65 फ़ीसदी हिस्सा पूरा हो चुका है. वहीं, अगर ग्राउंड फ्लोर की बात करें तो निर्माण कार्य 95 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. फर्स्ट फ्लोर पर निर्माण कार्य 50 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. वहीं, अगर लागत की बात करें तो अभी तक लगभग 900 करोड़ रुपए भगवान राम के मंदिर निर्माण में खर्च हो चुके हैं और निर्माण कार्य अनवरत जारी है.
राम मंदिर का निर्माण कार्य करने के लिए लार्सन एंड टूब्रो और तकनीकी सहायक के रूप में टाटा कंसलटेंसी कार्य कर रही है. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र की माने तो दिसंबर तक फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य भी 70 फ़ीसदी से अधिक पूरा हो चुका होगा.
ये भी पढे़ंः अयोध्या के राम मंदिर में बन रही खास टनल, श्रद्धालु दर्शन करके सुरक्षित निकल सकेंगे बाहर