ETV Bharat / bharat

Horoscope 2024 : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन - Happy new year

Horoscope yearly 2024 : वर्तमान समय में ज्यादातर बच्चों और युवाओं का ध्यान अपने करियर पर रहता है. सभी लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या उन्हें अपनी मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा! क्या उनके सपने पूरे होंगे! इन्हीं सब प्रश्नों का उत्तर अपनी राशि के अनुसार जानने के लिए पढ़िए ईटीवी भारत का करियर स्पेशल वार्षिक राशिफल ...

yearly predictions for all zodiac future prediction for new year makar varshik rashiphal . kumbh varshik rashiphal . meen varshik rashiphal astrological-prediction
वार्षिक राशिफल - नए साल की शुभकामनाएं
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 3:57 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 12:51 PM IST

हैदराबाद : मेष Aries मेष राशि वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति और शनि के कारण आपकी अच्छी इनकम होगी. कुछ नए लोगों के साथ मिलकर बिजनेस में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. गवर्नमेंट सेक्टर से अच्छे बेनिफिट आपको प्राप्त हो सकते हैं, जिससे आपको मान-सम्मान भी मिलेगा और समाज में कीर्ति भी मिलेगी. इस साल सबसे ज्यादा आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देना है. बाकी सभी चीजें अपने आप सुधर जाएंगी. लव लाइफ की बात करें तो अपने प्रिय को छोडक़र किसी और से दिल ना लगाएं. इससे सभी को नुकसान होगा. आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सही डिसीजन लेकर जीवन में तरक्की हासिल करेंगे. आपकी इनकम भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी. आपको ओवरकॉन्फिडेंट होने से बचना होगा. गवर्नमेंट का सपोर्ट भी आपके साथ रहेगा.

वृषभ

Taurus साल 2024 वृषभ राशि के जातकों आपको इस साल अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा, नहीं तो बनते हुए कामों में परेशानी आएगी. इस साल आपको अच्छी इनकम प्राप्त होगी. आपकी मन की इच्छाएं पूरी होंगी. घर के बुजुर्गों का पूरा सपोर्ट आपके साथ होगा. यदि आप पेरेंटल बिजनेस करते हैं, तो उसमें भी अच्छी सफलता आपको इस साल मिल सकती है. आप यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहें, तो उसके लिए अगस्त और अक्टूबर का समय सबसे ज्यादा अच्छा रहने वाला है. विदेश जाने का मौका आपको इस साल मिल सकता है.

yearly predictions for all zodiac future prediction for new year makar varshik rashiphal . kumbh varshik rashiphal . meen varshik rashiphal astrological-prediction
वार्षिक राशिफल - नए साल की शुभकामनाएं

मिथुन

Gemini मिथुन राशि के लोग ओवरसीज बिजनेस में लाभ मिलेगा. वर्सेस कनेक्शन से आपके जीवन में खुशहाली आएगी और इनकम बढ़ेगी. आपके भाई-बहनों का प्यार आपको मिलेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति रहेगी. परिवार का सुख कम मिलेगा. काम में ज्यादा बिजी होने की वजह से आप अपनी फैमिली के लिए टाइम भी काम निकाल पाएंगे. दोस्तों और दुश्मनों दोनों से मुलाकात होगी. दोस्तों का स्पोर्ट रहेगा और वह बड़ी से बड़ी मुसीबत से निकालने में आपकी मदद करेंगे. अगर आप बिजनेस मे पार्टनरशिप कर रहे हैं, तो बिजनेस पार्टनर के द्वारा आपका बिजनेस बहुत तेज गति से तरक्की करेगा, एक्सपर्ट का सपोर्ट मिलेगा और आपको हाई इनकम प्राप्त होगी. आपके बेनिफिट बहुत बढिय़ा होंगे, जितना आपने सोचा भी नहीं होगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी. हर चीज सही निशाने पर बैठेगी, जिससे आप सफल होते चले जाएंगे.

yearly predictions for all zodiac future prediction for new year makar varshik rashiphal . kumbh varshik rashiphal . meen varshik rashiphal astrological-prediction
वार्षिक राशिफल - नए साल की शुभकामनाएं

कर्क

Cancer अगर आप आप अगर कोई फैमिली बिजनेस करते हैं या ऐसा कोई बिजनेस जो परिवार में पुराने समय से चला आ रहा है, तो इस साल आपको उस बिजनेस में जबरदस्त लाभ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी. विदेश यात्रा के अच्छे योग दिखाई दे रहे हैं. अगर आप आर्मी, एयरफोर्स या पुलिस की जॉब प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए काम्पिटिशन में बैठ रहे हैं, तो इस साल सफलता की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. अगर आप रियल एस्टेट के फील्ड से जुड़े हैं, तो जमीन- जायदाद से संबंधित कुछ इंपॉर्टेंट कागज आपको ध्यान से रखने होंगे.

सिंह

Leo सिंह राशि के जातकों आपकी रुकी हुई योजनाएं गति पकड़ेंगी और आप अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को भी आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. अगर आप बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए यह साल पूरी तरह से सफलता देने वाला होगा. आप अपने बिजनेस के सिलसिले में कई बार विदेश आना-जाना कर सकते हैं. इस साल आपको कहीं से अचानक बहुत सारा धन मिलने के योग बन रहे हैं. भाग्य का सपोर्ट भी आपके साथ होने से आप साल की शुरुआत में जिस किसी काम को भी दिल से करना चाहेंगे उसमें सफलता प्राप्त कर पाएंगे, कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए अप्रेल के बाद का समय बहुत बढिय़ा रहने वाला है. जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा, आपको लगेगा कि आप बहुत कुछ अचीव कर पा रहे हैं. इससे आपका दिल खुश होगा और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. अगर आप कोई एनजीओ चलाते हैं या किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर काम करते हैं तो इस साल आपके वारे न्यारे हो जाएंगे. आपका नाम भी बढ़ेगा और आपका काम भी बढ़ेगा, उससे आपको अच्छी इनकम भी मिलेगी. आप अपने सेल्फ-कॉन्फिडेंस के बलबूते बहुत सारी अचीवमेंट प्राप्त कर पाएंगे.

कन्या

Virgo कन्या राशि के जातकों रिसर्च के कामों से अच्छी सफलता मिल सकती है. इस साल ससुराल के लोगों का सपोर्ट आपके साथ रहेगा और आपकी आर्थिक मदद भी वे करते नजर आएंगे. यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो मध्य वर्ष के बाद ही शुरू करें, तभी आपको सफलता मिल सकती है. गुपचुप खर्चे करने की आदत आपको मुसीबत में भी डाल सकती है, इसलिए फिजूलखर्ची से बचें और धन के महत्व को समझें. जमीन जायदाद के मामलों में इस साल आपको भारी सफलता मिल सकती है और आप बड़ी प्रॉपर्टी बना सकते हैं. यदि आप पॉलिटिक्स में हैं तो आपको अच्छी सफलता मिल सकती है और आपको कोई बड़ी पोस्ट भी प्राप्त हो सकती है. अपनी ओर से पूरी कोशिश करें, कामयाबी आपके कदम चूमेगी.

तुला

Libra तुला राशि के जातकों बिजनेस हो या नौकरी या सेल्फ एंप्लॉयमेंट, सभी क्षेत्रों में आपका दबदबा रहेगा. परिवार में भी आपकी साख अच्छी होगी. आपके साहस की बढ़ोतरी आपको बिजनेस में रिस्क लेने वाला बनाएगी और गवर्नमेंट सेक्टर से भी आपके लिए उन्नति के रास्ते खुलते हुए नजर आएंगे. भाई-बहनों को लेकर थोड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं, लेकिन आप अपनी समझदारी दिखाते हुए उनका सपोर्ट करते हुए ही दिखाई देंगे. इसके विपरीत धन लाभ के योग भी इतने बनेंगे कि आप बैंक बैलेंस बढ़ाने और सेविंग करने में भी कामयाब रहेंगे. इस तरह से देखें तो इस वर्ष आपको आर्थिक तौर पर अच्छी कामयाबी मिल सकती है.

वृश्चिक

Scorpio वृश्चिक राशि के जातकों साल की शुरुआत में अचानक से इनकम होने के योग बनेंगे. इस साल कोई नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. साल की शुरुआत में किसी से भी उल्टा सीधा बोलने से बचें. इससे आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं और कार्यों में रुकावट आ सकती है. इस साल आपकी बहुत इच्छाएं पूरी होंगी, इसलिए उनका जश्न मनाएं और पांव जमीन पर ही रखें. अपनों को प्यार दें और किसी को भी अपनी तरफ से निराश होने का मौका ना दें. इससे इस पूरे वर्ष आपको कामयाबी मिल सकती है. पारिवारिक तौर पर समाज में आपकी स्थिति मजबूत होगी. नौकरी और व्यापार के सिलसिले में आपको कठिन प्रयासों के बाद ही सफलता मिल सकती है.

धनु

Sagittarius धनु राशि के जातक होने के कारण शनि महाराज की कृपा से आपके बहुत सारे काम बनने लगेंगे, जिससे आपकी फाइनेंशियल कंडीशन भी इंप्रूव होगी और आप जीवन में आगे बढ़ेंगे. नौकरी हो या बिजनेस या सेल्फ एंप्लॉयमेंट सभी क्षेत्रों में आपका परफॉर्मेंस बहुत बढिय़ा होगा. आपको इस साल अपने किसी भाई-बहन की मदद करने का मौका मिलेगा, जो आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा. ऐसी स्थिति में उनकी मदद करेंगे तो वह जीवन भर आपको याद रखेंगे और उनसे आपके संबंध भी सुधरेंगे. साल की शुरुआत से ही आपका कॉन्फिडेंस सिर चढक़र बोलेगा, जिससे जीवन के अनेक क्षेत्रों में आपको सफलता मिलेगी. आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी. साल की शुरुआत में ही जबरदस्त धन लाभ के योग बनेंगे.

मकर

Capricorn मकर राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आप को प्रबल इनकम मिलने वाली है. आपने जितनी भी कोशिशें अब तक की हैं, उन सभी से अब आपको पैसा मिलने वाला है. नोटों की गड्डियां तैयार होंगी और आपको उन्हें बैंक में भरने की जरूरत पड़ेगी. खर्चे भी होंगे, लेकिन इनकम बहुत बढिय़ा होने से आपके सभी काम बनते चले जाएंगे. माता-पिता का सहयोग और सपोर्ट आपके साथ रहेगा. उनके आशीर्वाद से आपके व्यापार में उन्नति होगी. आप कुछ बड़े डिसीजन ले पाएंगे. आपके अंदर की कठोरता आपको कई बार मुसीबत में भी डाल सकती है, क्योंकि आप सच तो बोलेंगे, लेकिन वह इतना कड़वा होगा कि सामने वाले को चुभने लगेगा, इसलिए आपको अपने वर्कप्लेस पर इन बातों का ध्यान रखना होगा कि किसी से भी सीधा कड़वा सच बोलने से बचें, नहीं तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है.

कुंभ

Aquarius कुंभ राशि के जातकों बिजनेस और जॉब दोनों में ही आपकी परफॉर्मेंस नजर आएगी. हेल्थ इश्यू को लेकर आप निश्चिंत रहें. कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं होगी, लेकिन केतु की वजह से कुछ छुपी हुई समस्याएं या गुप्त समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपके बड़े भाई बहन इस साल आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेंगे और आपकी फाइनेंशियल कंडीशन को इंप्रूव करने में आपके सपोर्ट बनेंगे. आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज आपकी ही राशि में पूरे साल रहने वाले हैं, जिससे आपकी पर्सनैलिटी का डवलपमेंट होगा. आप और भी ज्यादा मैच्योर नजर आएंगे. आपकी मैच्योरिटी आपके कामों और आपके एक्शन में दिखेगी. पर्सनल लाइफ हो या वर्कफ्रंट हो, हर जगह आप अच्छा परफॉर्म करते नजर आएंगे. आपकी इनकम भी साल की शुरुआत से बढिय़ा होगी और आपकी हैल्थ भी बढिय़ा रहेगी. आपको करियर में नए-नए असाइनमेंट मिलेंगे और उन्हें आप टाइम से पहले ही पूरा कर दिखाएंगे. इससे आपको इस साल कोई बड़ी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है. आपकी कोई अचीवमेंट ऐसी भी हो सकती है, जिसके लिए आपको इनाम भी मिल सकता है. गवर्नमेंट सेक्टर से आपको कोई बड़ा बेनिफिट इस साल मिलने वाला है.

मीन

Pisces मीन राशि के जातक होने से इस साल आपको करियर में बहुत अच्छी सफलता मिलने वाली है और गवर्नमेंट सेक्टर से भी कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. आपको पॉलिटिक्स में भी सक्सेस मिलने के चांस बन सकते हैं. विदेश यात्रा होने की भी बड़ी मजबूत संभावना बन रही है. अगर आप लंबे समय से ट्राई कर रहे थे तो इस साल ट्राई करने से सफलता मिल ही जाएगी और आप विदेश जाने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगे. इससे आपके खर्चे तो बढ़ेंगे, लेकिन आपका सेटलमेंट अच्छे से हो जाएगा. बृहस्पति की कृपा से इनकम बढ़ेगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. साल की शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करने से आपको दूर रहना चाहिए. Tags - happy new year wishes , new year's day , happy new year 2024 . new year wishes 2024 . new year . 2024 . new year wishes in hindi , calendar 2024 , january 2024 calendar , calendar , astrology , january 1 , cancer , horoscope , 2024 , astrological sign .

ये भी पढ़ें-

Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

हैदराबाद : मेष Aries मेष राशि वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति और शनि के कारण आपकी अच्छी इनकम होगी. कुछ नए लोगों के साथ मिलकर बिजनेस में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. गवर्नमेंट सेक्टर से अच्छे बेनिफिट आपको प्राप्त हो सकते हैं, जिससे आपको मान-सम्मान भी मिलेगा और समाज में कीर्ति भी मिलेगी. इस साल सबसे ज्यादा आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देना है. बाकी सभी चीजें अपने आप सुधर जाएंगी. लव लाइफ की बात करें तो अपने प्रिय को छोडक़र किसी और से दिल ना लगाएं. इससे सभी को नुकसान होगा. आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सही डिसीजन लेकर जीवन में तरक्की हासिल करेंगे. आपकी इनकम भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी. आपको ओवरकॉन्फिडेंट होने से बचना होगा. गवर्नमेंट का सपोर्ट भी आपके साथ रहेगा.

वृषभ

Taurus साल 2024 वृषभ राशि के जातकों आपको इस साल अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा, नहीं तो बनते हुए कामों में परेशानी आएगी. इस साल आपको अच्छी इनकम प्राप्त होगी. आपकी मन की इच्छाएं पूरी होंगी. घर के बुजुर्गों का पूरा सपोर्ट आपके साथ होगा. यदि आप पेरेंटल बिजनेस करते हैं, तो उसमें भी अच्छी सफलता आपको इस साल मिल सकती है. आप यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहें, तो उसके लिए अगस्त और अक्टूबर का समय सबसे ज्यादा अच्छा रहने वाला है. विदेश जाने का मौका आपको इस साल मिल सकता है.

yearly predictions for all zodiac future prediction for new year makar varshik rashiphal . kumbh varshik rashiphal . meen varshik rashiphal astrological-prediction
वार्षिक राशिफल - नए साल की शुभकामनाएं

मिथुन

Gemini मिथुन राशि के लोग ओवरसीज बिजनेस में लाभ मिलेगा. वर्सेस कनेक्शन से आपके जीवन में खुशहाली आएगी और इनकम बढ़ेगी. आपके भाई-बहनों का प्यार आपको मिलेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति रहेगी. परिवार का सुख कम मिलेगा. काम में ज्यादा बिजी होने की वजह से आप अपनी फैमिली के लिए टाइम भी काम निकाल पाएंगे. दोस्तों और दुश्मनों दोनों से मुलाकात होगी. दोस्तों का स्पोर्ट रहेगा और वह बड़ी से बड़ी मुसीबत से निकालने में आपकी मदद करेंगे. अगर आप बिजनेस मे पार्टनरशिप कर रहे हैं, तो बिजनेस पार्टनर के द्वारा आपका बिजनेस बहुत तेज गति से तरक्की करेगा, एक्सपर्ट का सपोर्ट मिलेगा और आपको हाई इनकम प्राप्त होगी. आपके बेनिफिट बहुत बढिय़ा होंगे, जितना आपने सोचा भी नहीं होगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी. हर चीज सही निशाने पर बैठेगी, जिससे आप सफल होते चले जाएंगे.

yearly predictions for all zodiac future prediction for new year makar varshik rashiphal . kumbh varshik rashiphal . meen varshik rashiphal astrological-prediction
वार्षिक राशिफल - नए साल की शुभकामनाएं

कर्क

Cancer अगर आप आप अगर कोई फैमिली बिजनेस करते हैं या ऐसा कोई बिजनेस जो परिवार में पुराने समय से चला आ रहा है, तो इस साल आपको उस बिजनेस में जबरदस्त लाभ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी. विदेश यात्रा के अच्छे योग दिखाई दे रहे हैं. अगर आप आर्मी, एयरफोर्स या पुलिस की जॉब प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए काम्पिटिशन में बैठ रहे हैं, तो इस साल सफलता की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. अगर आप रियल एस्टेट के फील्ड से जुड़े हैं, तो जमीन- जायदाद से संबंधित कुछ इंपॉर्टेंट कागज आपको ध्यान से रखने होंगे.

सिंह

Leo सिंह राशि के जातकों आपकी रुकी हुई योजनाएं गति पकड़ेंगी और आप अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को भी आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. अगर आप बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए यह साल पूरी तरह से सफलता देने वाला होगा. आप अपने बिजनेस के सिलसिले में कई बार विदेश आना-जाना कर सकते हैं. इस साल आपको कहीं से अचानक बहुत सारा धन मिलने के योग बन रहे हैं. भाग्य का सपोर्ट भी आपके साथ होने से आप साल की शुरुआत में जिस किसी काम को भी दिल से करना चाहेंगे उसमें सफलता प्राप्त कर पाएंगे, कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए अप्रेल के बाद का समय बहुत बढिय़ा रहने वाला है. जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा, आपको लगेगा कि आप बहुत कुछ अचीव कर पा रहे हैं. इससे आपका दिल खुश होगा और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. अगर आप कोई एनजीओ चलाते हैं या किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर काम करते हैं तो इस साल आपके वारे न्यारे हो जाएंगे. आपका नाम भी बढ़ेगा और आपका काम भी बढ़ेगा, उससे आपको अच्छी इनकम भी मिलेगी. आप अपने सेल्फ-कॉन्फिडेंस के बलबूते बहुत सारी अचीवमेंट प्राप्त कर पाएंगे.

कन्या

Virgo कन्या राशि के जातकों रिसर्च के कामों से अच्छी सफलता मिल सकती है. इस साल ससुराल के लोगों का सपोर्ट आपके साथ रहेगा और आपकी आर्थिक मदद भी वे करते नजर आएंगे. यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो मध्य वर्ष के बाद ही शुरू करें, तभी आपको सफलता मिल सकती है. गुपचुप खर्चे करने की आदत आपको मुसीबत में भी डाल सकती है, इसलिए फिजूलखर्ची से बचें और धन के महत्व को समझें. जमीन जायदाद के मामलों में इस साल आपको भारी सफलता मिल सकती है और आप बड़ी प्रॉपर्टी बना सकते हैं. यदि आप पॉलिटिक्स में हैं तो आपको अच्छी सफलता मिल सकती है और आपको कोई बड़ी पोस्ट भी प्राप्त हो सकती है. अपनी ओर से पूरी कोशिश करें, कामयाबी आपके कदम चूमेगी.

तुला

Libra तुला राशि के जातकों बिजनेस हो या नौकरी या सेल्फ एंप्लॉयमेंट, सभी क्षेत्रों में आपका दबदबा रहेगा. परिवार में भी आपकी साख अच्छी होगी. आपके साहस की बढ़ोतरी आपको बिजनेस में रिस्क लेने वाला बनाएगी और गवर्नमेंट सेक्टर से भी आपके लिए उन्नति के रास्ते खुलते हुए नजर आएंगे. भाई-बहनों को लेकर थोड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं, लेकिन आप अपनी समझदारी दिखाते हुए उनका सपोर्ट करते हुए ही दिखाई देंगे. इसके विपरीत धन लाभ के योग भी इतने बनेंगे कि आप बैंक बैलेंस बढ़ाने और सेविंग करने में भी कामयाब रहेंगे. इस तरह से देखें तो इस वर्ष आपको आर्थिक तौर पर अच्छी कामयाबी मिल सकती है.

वृश्चिक

Scorpio वृश्चिक राशि के जातकों साल की शुरुआत में अचानक से इनकम होने के योग बनेंगे. इस साल कोई नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. साल की शुरुआत में किसी से भी उल्टा सीधा बोलने से बचें. इससे आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं और कार्यों में रुकावट आ सकती है. इस साल आपकी बहुत इच्छाएं पूरी होंगी, इसलिए उनका जश्न मनाएं और पांव जमीन पर ही रखें. अपनों को प्यार दें और किसी को भी अपनी तरफ से निराश होने का मौका ना दें. इससे इस पूरे वर्ष आपको कामयाबी मिल सकती है. पारिवारिक तौर पर समाज में आपकी स्थिति मजबूत होगी. नौकरी और व्यापार के सिलसिले में आपको कठिन प्रयासों के बाद ही सफलता मिल सकती है.

धनु

Sagittarius धनु राशि के जातक होने के कारण शनि महाराज की कृपा से आपके बहुत सारे काम बनने लगेंगे, जिससे आपकी फाइनेंशियल कंडीशन भी इंप्रूव होगी और आप जीवन में आगे बढ़ेंगे. नौकरी हो या बिजनेस या सेल्फ एंप्लॉयमेंट सभी क्षेत्रों में आपका परफॉर्मेंस बहुत बढिय़ा होगा. आपको इस साल अपने किसी भाई-बहन की मदद करने का मौका मिलेगा, जो आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा. ऐसी स्थिति में उनकी मदद करेंगे तो वह जीवन भर आपको याद रखेंगे और उनसे आपके संबंध भी सुधरेंगे. साल की शुरुआत से ही आपका कॉन्फिडेंस सिर चढक़र बोलेगा, जिससे जीवन के अनेक क्षेत्रों में आपको सफलता मिलेगी. आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी. साल की शुरुआत में ही जबरदस्त धन लाभ के योग बनेंगे.

मकर

Capricorn मकर राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आप को प्रबल इनकम मिलने वाली है. आपने जितनी भी कोशिशें अब तक की हैं, उन सभी से अब आपको पैसा मिलने वाला है. नोटों की गड्डियां तैयार होंगी और आपको उन्हें बैंक में भरने की जरूरत पड़ेगी. खर्चे भी होंगे, लेकिन इनकम बहुत बढिय़ा होने से आपके सभी काम बनते चले जाएंगे. माता-पिता का सहयोग और सपोर्ट आपके साथ रहेगा. उनके आशीर्वाद से आपके व्यापार में उन्नति होगी. आप कुछ बड़े डिसीजन ले पाएंगे. आपके अंदर की कठोरता आपको कई बार मुसीबत में भी डाल सकती है, क्योंकि आप सच तो बोलेंगे, लेकिन वह इतना कड़वा होगा कि सामने वाले को चुभने लगेगा, इसलिए आपको अपने वर्कप्लेस पर इन बातों का ध्यान रखना होगा कि किसी से भी सीधा कड़वा सच बोलने से बचें, नहीं तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है.

कुंभ

Aquarius कुंभ राशि के जातकों बिजनेस और जॉब दोनों में ही आपकी परफॉर्मेंस नजर आएगी. हेल्थ इश्यू को लेकर आप निश्चिंत रहें. कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं होगी, लेकिन केतु की वजह से कुछ छुपी हुई समस्याएं या गुप्त समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपके बड़े भाई बहन इस साल आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेंगे और आपकी फाइनेंशियल कंडीशन को इंप्रूव करने में आपके सपोर्ट बनेंगे. आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज आपकी ही राशि में पूरे साल रहने वाले हैं, जिससे आपकी पर्सनैलिटी का डवलपमेंट होगा. आप और भी ज्यादा मैच्योर नजर आएंगे. आपकी मैच्योरिटी आपके कामों और आपके एक्शन में दिखेगी. पर्सनल लाइफ हो या वर्कफ्रंट हो, हर जगह आप अच्छा परफॉर्म करते नजर आएंगे. आपकी इनकम भी साल की शुरुआत से बढिय़ा होगी और आपकी हैल्थ भी बढिय़ा रहेगी. आपको करियर में नए-नए असाइनमेंट मिलेंगे और उन्हें आप टाइम से पहले ही पूरा कर दिखाएंगे. इससे आपको इस साल कोई बड़ी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है. आपकी कोई अचीवमेंट ऐसी भी हो सकती है, जिसके लिए आपको इनाम भी मिल सकता है. गवर्नमेंट सेक्टर से आपको कोई बड़ा बेनिफिट इस साल मिलने वाला है.

मीन

Pisces मीन राशि के जातक होने से इस साल आपको करियर में बहुत अच्छी सफलता मिलने वाली है और गवर्नमेंट सेक्टर से भी कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. आपको पॉलिटिक्स में भी सक्सेस मिलने के चांस बन सकते हैं. विदेश यात्रा होने की भी बड़ी मजबूत संभावना बन रही है. अगर आप लंबे समय से ट्राई कर रहे थे तो इस साल ट्राई करने से सफलता मिल ही जाएगी और आप विदेश जाने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगे. इससे आपके खर्चे तो बढ़ेंगे, लेकिन आपका सेटलमेंट अच्छे से हो जाएगा. बृहस्पति की कृपा से इनकम बढ़ेगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. साल की शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करने से आपको दूर रहना चाहिए. Tags - happy new year wishes , new year's day , happy new year 2024 . new year wishes 2024 . new year . 2024 . new year wishes in hindi , calendar 2024 , january 2024 calendar , calendar , astrology , january 1 , cancer , horoscope , 2024 , astrological sign .

ये भी पढ़ें-

Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

Last Updated : Jan 1, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.