चंडीगढ़: देशभर में इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर के साथ-साथ वैक्सीनेशन का दौर भी चल रहा है. इस बीच पहले से बीमार चल रहे लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर असमंजस की स्थिति है, खासकर दिल की बीमारी के मरीज वैक्सीन लगवाने को लेकर सबसे ज्यादा कन्फ्यूज़ हैं. पहले से चल रही दवाइयों के डोज़ और वैक्सीन के साइड इफेक्ट के डर के बीच ऐसे मरीज वैक्सान लगवाने पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं. क्या दिल के मरीज कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं ? इस सवाल को लेकर ईटीवी भारत ने बात की कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. टीपी सिंह से.
दिल के मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन ?
कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर टीपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनके पास भी बहुत से मरीजों के फोन आते हैं. जो यही सवाल पूछते हैं. दरअसल मरीजों का डर सही भी है, क्योंकि ऐसे मरीजों को कई तरह की दवाएं लेनी पड़ती हैं. ऐसे में वो किसी अन्य दवा या टीके के साइड इफेक्ट का रिस्क नहीं ले सकते.
डॉक्टर टीपी सिंह ने कहा कि जहां तक बात कोरोना वैक्सीन की है. तो दिल के मरीज इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं. इससे उनके शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. दिल के मरीजों को जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए, क्योंकि अगर वो लोग कोरोना की चपेट में आ गए. तब उनके लिए मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती हैं.
'बेफिक्र होकर लगवाएं कोरोना वैक्सीन'
डॉक्टर ने बताया कि दिल की बीमारियों से जुड़े मरीजों को जिस भी कंपनी की वैक्सीन मिले उन्हें लगवा लेनी चाहिए. सभी वैक्सीन का काम एक समान है. डॉक्टर ने बताया कि दिल की बीमारियों से पीड़ित मरीज खून पतला करने के लिए दवाइयां खाते हैं. ऐसे में उन्हें ये भी डर सता रहा है कि कहीं इंजेक्शन लगवाने के बाद उन्हें रक्त स्राव की समस्या ना हो जाए. क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवाइयां खाते हैं. कई बार छोटी सी चोट लगने पर भी खून बहना बंद नहीं होता. लेकिन वैक्सीन के मामले में ऐसा नहीं है.
इन बातों का रखें ध्यान
लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं, लेकिन सिर्फ इतनी बात ध्यान रखना होगा कि वैक्सीन लगवाने के बाद उस जगह पर 5 से 7 मिनट तक दबाकर रखें. उसके बाद वो जगह ठीक हो जाएगी. अगर कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात की जाए तो ज्यादा से ज्यादा मरीज को 1 या 2 दिन बुखार रह सकता है. कुछ समय के लिए बाजू में दर्द रह सकता है. इससे ज्यादा और कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आएगा और कोरोना से बचाव के लिए इतना रिस्क तो लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों ज्यादा खतरनाक है कोरोना, डॉक्टर से जानिए बचाव के तरीके