ETV Bharat / bharat

Twitter bio से भी कैप्टन ने कांग्रेस को किया आउट, सिद्धू इस्तीफे के बाद भी बने हुए हैं प्रदेश अध्यक्ष

पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ट्वीट हमेशा चर्चा में रहे हैं. सिद्धू ट्वीटर के जरिए हमेशा कैप्टन पर निशाना साधते रहे हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के ट्वीटर बायो पर नजर जाना तो वाजिब ही है. आइए जानते हैं इनके ट्विटर के डिटेल से पंजाब की राजनीति और कांग्रेस पार्टी को क्या संकेत मिलते हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह   नवजोत सिंह सिद्धू
कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 2:28 PM IST

हैदराबाद : पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक जारी है. पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाया, फिर बुधवार को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ने का साफ संकेत दे दिया. उस संकेत पर आज मुहर भी लग गई जब कैप्टन ने खुद इसका एलान कर दिया कि 'बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं, अपमान नहीं झेल सकता.'

इस सबके बीच एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि कैप्टन सिर्फ बयान तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि अपने ट्वीटर अकाउंट को भी अपडेट कर पंजाब की राजनीति को साफ संकेत दे दिए, जबकि सिद्धू अभी भी क्रिकेट की 'गुगली' की तरह किस तरफ घूमेंगे ये तय नहीं है. उनका ट्वीटर अकाउंट तो कम से कम यही कहता है, जिसमें वह अभी भी 'पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष' हैं.

क्या कहता है कैप्टन का ट्वीटर बायो

कैप्टन अमरिंदर का ट्वीटर अकाउंट
कैप्टन अमरिंदर का ट्वीटर अकाउंट

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) का ट्वीटर बायो देखें तो उसमें लिखा है आर्मी वेटरन, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब, राज्य की सेवा करना जारी. मतलब साफ है कि कैप्टन का बायो भी उनके ऐलान के बाद 'कांग्रेस मुक्त' हो गया है. कैप्टन ने अपने ऐलान में भी ये साफ कर दिया कि पंजाब का हित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, मैं इस्तीफा दूंगा ... पार्टी में नहीं रहूंगा. उन्होंने कहा कि वह अभी भी पंजाब के हित में अपने विकल्पों के बारे में सोच रहे थे, जिनकी सुरक्षा उनके लिए प्रमुख प्राथमिकता थी.अमरिंदर सिंह ने कहा, मेरे साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार नहीं किया जाएगा..मैं इस तरह का अपमान नहीं सहूंगा. उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांत और विश्वास उन्हें कांग्रेस में बने रहने की अनुमति नहीं देते हैं.

सिद्धू के बायो में क्या

सिद्धू का ट्वीटर अकाउंट
सिद्धू का ट्वीटर अकाउंट

वहीं, दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीटर बायो पर नजर डालें तो अभी भी अध्यक्ष पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी, धरती का बेटा. विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब, चार बार सांसद, क्रिकेटर, कमेंटेटर, मोटिवेशनल स्पीकर, टीवी पर्सनैलिटी लिखा हुआ है. मतलब साफ है कि सिद्धू अभी भी ऊहापोह में हैं. क्रिकेट की तरह उन्होंने 'इस्तीफे का शॉट' तो खेल दिया, लेकिन वह अभी भी 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में हैं. गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से मुलाकात भी की. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में हुई. इस बैठक पर सबकी नजरें टिकी रहीं.

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. तमाम घटनाक्रम के बीच 28 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.

पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र

पढ़ें- पंजाब के सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात

पढ़ें- सिद्धू ने इस्तीफा देकर कैप्टन को सही साबित कर दिया : कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला
पढ़ें- कैप्टन से मुलाकात के बाद डोभाल पहुंचे शाह के आवास

पढ़ें- बहुत हुआ, सत्ता को कमजोर करने की कोशिश बंद करो : सुनील जाखड़

हैदराबाद : पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक जारी है. पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाया, फिर बुधवार को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ने का साफ संकेत दे दिया. उस संकेत पर आज मुहर भी लग गई जब कैप्टन ने खुद इसका एलान कर दिया कि 'बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं, अपमान नहीं झेल सकता.'

इस सबके बीच एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि कैप्टन सिर्फ बयान तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि अपने ट्वीटर अकाउंट को भी अपडेट कर पंजाब की राजनीति को साफ संकेत दे दिए, जबकि सिद्धू अभी भी क्रिकेट की 'गुगली' की तरह किस तरफ घूमेंगे ये तय नहीं है. उनका ट्वीटर अकाउंट तो कम से कम यही कहता है, जिसमें वह अभी भी 'पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष' हैं.

क्या कहता है कैप्टन का ट्वीटर बायो

कैप्टन अमरिंदर का ट्वीटर अकाउंट
कैप्टन अमरिंदर का ट्वीटर अकाउंट

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) का ट्वीटर बायो देखें तो उसमें लिखा है आर्मी वेटरन, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब, राज्य की सेवा करना जारी. मतलब साफ है कि कैप्टन का बायो भी उनके ऐलान के बाद 'कांग्रेस मुक्त' हो गया है. कैप्टन ने अपने ऐलान में भी ये साफ कर दिया कि पंजाब का हित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, मैं इस्तीफा दूंगा ... पार्टी में नहीं रहूंगा. उन्होंने कहा कि वह अभी भी पंजाब के हित में अपने विकल्पों के बारे में सोच रहे थे, जिनकी सुरक्षा उनके लिए प्रमुख प्राथमिकता थी.अमरिंदर सिंह ने कहा, मेरे साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार नहीं किया जाएगा..मैं इस तरह का अपमान नहीं सहूंगा. उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांत और विश्वास उन्हें कांग्रेस में बने रहने की अनुमति नहीं देते हैं.

सिद्धू के बायो में क्या

सिद्धू का ट्वीटर अकाउंट
सिद्धू का ट्वीटर अकाउंट

वहीं, दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीटर बायो पर नजर डालें तो अभी भी अध्यक्ष पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी, धरती का बेटा. विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब, चार बार सांसद, क्रिकेटर, कमेंटेटर, मोटिवेशनल स्पीकर, टीवी पर्सनैलिटी लिखा हुआ है. मतलब साफ है कि सिद्धू अभी भी ऊहापोह में हैं. क्रिकेट की तरह उन्होंने 'इस्तीफे का शॉट' तो खेल दिया, लेकिन वह अभी भी 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में हैं. गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से मुलाकात भी की. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में हुई. इस बैठक पर सबकी नजरें टिकी रहीं.

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. तमाम घटनाक्रम के बीच 28 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.

पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र

पढ़ें- पंजाब के सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात

पढ़ें- सिद्धू ने इस्तीफा देकर कैप्टन को सही साबित कर दिया : कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला
पढ़ें- कैप्टन से मुलाकात के बाद डोभाल पहुंचे शाह के आवास

पढ़ें- बहुत हुआ, सत्ता को कमजोर करने की कोशिश बंद करो : सुनील जाखड़

Last Updated : Oct 1, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.