ETV Bharat / bharat

केरल में विश्वविद्यालय की छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में प्रोफेसर निलंबित

कालीकट विश्वविद्यालय (University of Calicut) के एक प्रोफेसर को कथित रूप से छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के लिए निलंबित कर दिया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

कालीकट विश्वविद्यालय
कालीकट विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 4:56 PM IST

मलप्पुरम (केरल) : कालीकट विश्वविद्यालय (University of Calicut) के एक प्रोफेसर को कथित रूप से छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के लिए निलंबित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया है.

सोशल मीडिया (social media) के जरिए परेशान करने का आरोप एसिस्टेंट प्रोफेसर हैरिस ( assistant professor Harris) के विरुद्ध लगाया गया है. शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शिक्षक को शनिवार को निलंबित कर दिया.

तंजीपालम पुलिस थाने के प्रभारी शैजू ने कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 और 354 (डी) के तहत यौन शोषण का एक मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है. जांच के दौरान हमें साक्ष्य एकत्र करने होंगे तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिन लड़कियों को अश्लील संदेश भेजे गए उन्होंने अधिकारियों को इसके विवरण दिए हैं. उन्होंने कहा कि छह से अधिक छात्राओं ने प्रोफेसर पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं.

(पीटीआई भाषा)

मलप्पुरम (केरल) : कालीकट विश्वविद्यालय (University of Calicut) के एक प्रोफेसर को कथित रूप से छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के लिए निलंबित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया है.

सोशल मीडिया (social media) के जरिए परेशान करने का आरोप एसिस्टेंट प्रोफेसर हैरिस ( assistant professor Harris) के विरुद्ध लगाया गया है. शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शिक्षक को शनिवार को निलंबित कर दिया.

तंजीपालम पुलिस थाने के प्रभारी शैजू ने कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 और 354 (डी) के तहत यौन शोषण का एक मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है. जांच के दौरान हमें साक्ष्य एकत्र करने होंगे तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिन लड़कियों को अश्लील संदेश भेजे गए उन्होंने अधिकारियों को इसके विवरण दिए हैं. उन्होंने कहा कि छह से अधिक छात्राओं ने प्रोफेसर पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.