ETV Bharat / bharat

गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा जल्द- डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान के पार्टी संगठन में किसी टकराव की खबर से इनकार किया है. पार्टी का दावा है कि प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज (Sachin Pilot) नहीं हैं. पार्टी ने यह भी कहा कि राज्य कैबिनेट और सरकार के निगमों-बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही बातचीत करके भरा जाएगा.

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 11:29 AM IST

राजस्थान
राजस्थान

नई दिल्ली : जितिन प्रसाद के भाजपाई होने के बाद अब सबकी निगाह राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Rajasthan Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) पर है. राजनीतिक गलियारों में ये बात भी रह-रह कर उठ रही है कि कहीं जितिन प्रसाद के बाद अब सचिन पायलट भी भाजपा का दामन न थाम लें. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान (Rajasthan) के पार्टी संगठन में किसी टकराव की खबर से इनकार किया है.

इस मामले में गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी संगठन में किसी तरह का कोई टकराव नहीं है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा है कि राज्य में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

कांग्रेस (Congress) ने पार्टी की राजस्थान इकाई में फिर से टकराव की स्थिति बनने की खबरों के बीच शुक्रवार को कहा था कि प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज नहीं हैं तथा राज्य कैबिनेट एवं सरकार के निगमों एवं बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही सबसे बातचीत कर भरा जाएगा. पार्टी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Party General Secretary Ajay Maken) ने यह भी कहा कि पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है.

गौरतलब है कि सचिन पायलट की नाराजगी की खबरों के बीच उनके समर्थक विधायकों ने उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों के समाधान में देरी पर नाराजगी जताई है. पायलट के करीबी आधा दर्जन विधायकों ने बृहस्पतिवार को सिविल लाइन्स स्थित उनके निवास पर उनसे मुलाकात भी की थी.

इन अटकलों के बीच पायलट शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. हालांकि, उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पारिवारिक कारणों से अक्सर दिल्ली के दौरे पर जाते हैं.

पढ़ें- मुकुल रॉय के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, विधायक के रूप में इस्तीफा दें: बंगाल भाजपा

माकन ने पायलट समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी से जुड़े सवाल पर यहां संवाददाताओं से कहा, ऐसा कुछ नहीं है. सबकी सुनी जा रही है. सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया, जो रिक्त पद हैं, चाहे वह कैबिनेट में हों या सरकार के अंदर, बोर्डों या निगमों में हों, सबसे बातचीत कर इनको जल्द भरा जाएगा. जल्द ही नियुक्तियां होंगी.

पायलट की नाराजगी से जुड़े प्रश्न पर माकन ने कहा, ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरी उनसे रोज बात हो रही है. अगर वह नाराज होते तो क्या हमारी बात होती?

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद पायलट और उनके समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी की अटकलों को बल मिला है.

पढ़ें- लालू के जन्मदिन पर 'खेला', मांझी बोले- एनडीए में 'हम'

उधर, पायलट ने भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि हो सकता है कि भाजपा नेत्री ने (क्रिकेटर) सचिन तेंदुलकर से बात की हो. पायलट ने कहा कि बहुगुणा में उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है.

गौरतलब है कि भाजपा नेता रीता बहुगुणा ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता से भाजपा में शामिल होने के बारे में बात की थी.

नई दिल्ली : जितिन प्रसाद के भाजपाई होने के बाद अब सबकी निगाह राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Rajasthan Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) पर है. राजनीतिक गलियारों में ये बात भी रह-रह कर उठ रही है कि कहीं जितिन प्रसाद के बाद अब सचिन पायलट भी भाजपा का दामन न थाम लें. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान (Rajasthan) के पार्टी संगठन में किसी टकराव की खबर से इनकार किया है.

इस मामले में गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी संगठन में किसी तरह का कोई टकराव नहीं है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा है कि राज्य में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

कांग्रेस (Congress) ने पार्टी की राजस्थान इकाई में फिर से टकराव की स्थिति बनने की खबरों के बीच शुक्रवार को कहा था कि प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज नहीं हैं तथा राज्य कैबिनेट एवं सरकार के निगमों एवं बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही सबसे बातचीत कर भरा जाएगा. पार्टी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Party General Secretary Ajay Maken) ने यह भी कहा कि पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है.

गौरतलब है कि सचिन पायलट की नाराजगी की खबरों के बीच उनके समर्थक विधायकों ने उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों के समाधान में देरी पर नाराजगी जताई है. पायलट के करीबी आधा दर्जन विधायकों ने बृहस्पतिवार को सिविल लाइन्स स्थित उनके निवास पर उनसे मुलाकात भी की थी.

इन अटकलों के बीच पायलट शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. हालांकि, उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पारिवारिक कारणों से अक्सर दिल्ली के दौरे पर जाते हैं.

पढ़ें- मुकुल रॉय के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, विधायक के रूप में इस्तीफा दें: बंगाल भाजपा

माकन ने पायलट समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी से जुड़े सवाल पर यहां संवाददाताओं से कहा, ऐसा कुछ नहीं है. सबकी सुनी जा रही है. सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया, जो रिक्त पद हैं, चाहे वह कैबिनेट में हों या सरकार के अंदर, बोर्डों या निगमों में हों, सबसे बातचीत कर इनको जल्द भरा जाएगा. जल्द ही नियुक्तियां होंगी.

पायलट की नाराजगी से जुड़े प्रश्न पर माकन ने कहा, ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरी उनसे रोज बात हो रही है. अगर वह नाराज होते तो क्या हमारी बात होती?

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद पायलट और उनके समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी की अटकलों को बल मिला है.

पढ़ें- लालू के जन्मदिन पर 'खेला', मांझी बोले- एनडीए में 'हम'

उधर, पायलट ने भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि हो सकता है कि भाजपा नेत्री ने (क्रिकेटर) सचिन तेंदुलकर से बात की हो. पायलट ने कहा कि बहुगुणा में उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है.

गौरतलब है कि भाजपा नेता रीता बहुगुणा ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता से भाजपा में शामिल होने के बारे में बात की थी.

Last Updated : Jun 12, 2021, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.