शिलॉन्ग : मेघालय में 21 यात्रियों को ले जा रही एक बस रिंगडी नदी में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बस तूरा से शिलॉन्ग जा रही थी.
सूत्रों ने बताया कि दो शव अभी भी बस के अंदर हैं. 16 यात्रियों को बचा लिया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
खबरों के मुताबिक, हादसा पूर्वी गारो हिल्स और पश्चिमी खासी हिल्स जिले की सीमा पर स्थित नोंगश्रम पुल पर हुआ. घायल यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी.
पढ़ें :- राजस्थानः जयपुर के चाकसू में भीषण सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रहे 6 परीक्षार्थियों की मौत