ETV Bharat / bharat

सीधी बस हादसे में 47 की मौत, राहत और बचाव कार्य पूरा, आर्थिक मदद का एलान

मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. रेस्क्यू के दौरान 47 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में मात्र 32 लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन ओवरलोडिंग करते हुए बस में 50 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता देने का एलान किया है.

नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस
नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 8:45 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास 54 यात्रियों से भरी एक बस पुल से नहर में गिर गई, जिससे 47 लोगों की मौत हो गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में जिनकी मौत हुई है उनके उत्तराधिकारी को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सीएम ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल 10 हजार रुपये दिए गए हैं. बस में 24 पुरुष, 20 महिलाएं और एक बच्चा सवार था.

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर गहरा दुख जताया है. हादसे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वे इस हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया

पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किया गया ट्वीट
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किया गया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर शोक जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जताया
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जताया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्रियों से भरी यह बस आज सुबह करीब साढ़े सात बजे नहर में गिर गई और पूरी तरह से पानी में डूब गई.

नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस

दुर्घटनाग्रस्त बस नहर के तट से दिखाई भी नहीं दे रही है. आशंका है कि यह नहर की तेज बहाव में बह गई है और बचाव दल इस बस को नहर के गहरे पानी में ढूंढने में लगे हुए हैं.

नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस

सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने इस हादसे की पुष्टि की है और कहा कि इस वक्त वह बचाव अभियान में लगे हुए हैं. इसलिए विस्तृत ब्यौरा बाद में दिया जाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम सात लोग नहर के पानी से तैरकर सुरक्षित बाहर आ गये हैं, जबकि बाकी यात्री लापता हैं.

बताया जा रहा है कि बस में 54 यात्री सवार थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने सीधी कलेक्टर से बात की है. बाणसागर डैम से पानी रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की बात कही है. बता दें क्रेन सहित जरूरी उपकरण घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.जानकारी के अनुसार बस सीधी से सतना जा रही थी.

एमपी कांग्रेस ने जताया दुख

घटना पर एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर दुख जताया है, साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने टवीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, सीधी से 54 यात्रियों को लेकर सतना जा रही बस नहर में गिरी. मध्यप्रदेश को किसकी नजर लग गई.

एमपी कांग्रेस ने जताया दुख
एमपी कांग्रेस ने जताया दुख

लगातार अधिकारियों के संपर्क में सीएम

वहीं मध्य प्रदेश के सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैंने सीधी कलेक्टर से दुर्घटना के मामले में बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिये हैं. नहर के जलस्तर स्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है. मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद है. मैं सतत अधिकारियों के संपर्क में हूं.

सीएम का ट्वीट
सीएम का ट्वीट
सीएम का ट्वीट
सीएम का ट्वीट

एमपी के नदी, नालों और नहरों में हुए अब तक के बड़े बस हादसे

  • 14 मई 2020 को गुना में हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे.
  • इससे पहले भोपाल से 50 किमी दूर यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी. 25 लोग घायल हुए थे.
  • 2019 में रायसेन के दरगाह पर भोपाल-छतरपुर यात्री बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिरी थी. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
  • 2019 में ही रीवा में बस और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई थी और 10 लोग घायल हुए थे.
  • 14 अक्टूबर 2016 में मध्यप्रदेश के रतलाम में पानी से भरे गड्ढे में बस गिरी थी जिसमें 14 यात्रियों की मौत हो गई थी और 17 घायल हुए थे.

पढ़ें : बस-बाइक की जोरदार भिड़ंत, पिता-बेटी की मौत

गोताखोर मौके पर, बचाव का काम जारी

गोताखोर और SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि बस में सवार कई छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. बस को क्रेन से बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि तेज बहाव के कारण लोग घटना स्थल से दूर तक बह गए. बाणसागर डैम से नहर का पानी रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री मौके के लिए रवाना

मंत्री तुलसी राम सिलावट और रामखेलावन पटेल को सीएम ने मौके के लिए रवाना कर दिया है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मामले को लेकर निगाह बनाए हुए हैं.

कैसे हुआ हादसा

बस को ड्रायवर जाम की वजह से संकरे रास्ते पर लेकर गया. बस ड्राइवर ने संतुलन खोया और हादसा हो गया. कहा जा रहा है कि बस की क्षमता 32 सवारियों की थी. इसमें अवैध तरीके से 54-55 यात्रियों को ले जाया जा रहा था. रूट बदलने और संकरे रास्ते के चलते बस दुर्घटना हुई. मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

भोपाल : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास 54 यात्रियों से भरी एक बस पुल से नहर में गिर गई, जिससे 47 लोगों की मौत हो गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में जिनकी मौत हुई है उनके उत्तराधिकारी को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सीएम ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल 10 हजार रुपये दिए गए हैं. बस में 24 पुरुष, 20 महिलाएं और एक बच्चा सवार था.

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर गहरा दुख जताया है. हादसे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वे इस हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया

पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किया गया ट्वीट
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किया गया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर शोक जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जताया
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जताया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्रियों से भरी यह बस आज सुबह करीब साढ़े सात बजे नहर में गिर गई और पूरी तरह से पानी में डूब गई.

नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस

दुर्घटनाग्रस्त बस नहर के तट से दिखाई भी नहीं दे रही है. आशंका है कि यह नहर की तेज बहाव में बह गई है और बचाव दल इस बस को नहर के गहरे पानी में ढूंढने में लगे हुए हैं.

नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस

सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने इस हादसे की पुष्टि की है और कहा कि इस वक्त वह बचाव अभियान में लगे हुए हैं. इसलिए विस्तृत ब्यौरा बाद में दिया जाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम सात लोग नहर के पानी से तैरकर सुरक्षित बाहर आ गये हैं, जबकि बाकी यात्री लापता हैं.

बताया जा रहा है कि बस में 54 यात्री सवार थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने सीधी कलेक्टर से बात की है. बाणसागर डैम से पानी रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की बात कही है. बता दें क्रेन सहित जरूरी उपकरण घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.जानकारी के अनुसार बस सीधी से सतना जा रही थी.

एमपी कांग्रेस ने जताया दुख

घटना पर एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर दुख जताया है, साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने टवीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, सीधी से 54 यात्रियों को लेकर सतना जा रही बस नहर में गिरी. मध्यप्रदेश को किसकी नजर लग गई.

एमपी कांग्रेस ने जताया दुख
एमपी कांग्रेस ने जताया दुख

लगातार अधिकारियों के संपर्क में सीएम

वहीं मध्य प्रदेश के सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैंने सीधी कलेक्टर से दुर्घटना के मामले में बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिये हैं. नहर के जलस्तर स्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है. मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद है. मैं सतत अधिकारियों के संपर्क में हूं.

सीएम का ट्वीट
सीएम का ट्वीट
सीएम का ट्वीट
सीएम का ट्वीट

एमपी के नदी, नालों और नहरों में हुए अब तक के बड़े बस हादसे

  • 14 मई 2020 को गुना में हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे.
  • इससे पहले भोपाल से 50 किमी दूर यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी. 25 लोग घायल हुए थे.
  • 2019 में रायसेन के दरगाह पर भोपाल-छतरपुर यात्री बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिरी थी. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
  • 2019 में ही रीवा में बस और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई थी और 10 लोग घायल हुए थे.
  • 14 अक्टूबर 2016 में मध्यप्रदेश के रतलाम में पानी से भरे गड्ढे में बस गिरी थी जिसमें 14 यात्रियों की मौत हो गई थी और 17 घायल हुए थे.

पढ़ें : बस-बाइक की जोरदार भिड़ंत, पिता-बेटी की मौत

गोताखोर मौके पर, बचाव का काम जारी

गोताखोर और SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि बस में सवार कई छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. बस को क्रेन से बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि तेज बहाव के कारण लोग घटना स्थल से दूर तक बह गए. बाणसागर डैम से नहर का पानी रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री मौके के लिए रवाना

मंत्री तुलसी राम सिलावट और रामखेलावन पटेल को सीएम ने मौके के लिए रवाना कर दिया है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मामले को लेकर निगाह बनाए हुए हैं.

कैसे हुआ हादसा

बस को ड्रायवर जाम की वजह से संकरे रास्ते पर लेकर गया. बस ड्राइवर ने संतुलन खोया और हादसा हो गया. कहा जा रहा है कि बस की क्षमता 32 सवारियों की थी. इसमें अवैध तरीके से 54-55 यात्रियों को ले जाया जा रहा था. रूट बदलने और संकरे रास्ते के चलते बस दुर्घटना हुई. मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.