ETV Bharat / bharat

पंजाब: कमरे में मिलीं सेवानिवृत्त फौजी और पत्नी की जली हुईं लाश - कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया

मृतक का बेटा रविंदर सिंह ने अपनी ही पत्नी के बयान पर सवाल उठाया और कहा कि मनदीप कौर को देखने से लग नहीं रहा था कि उसको कमरे में बंद किया गया था. इस दिशा में भी जांच की जाए.

पंजाब
पंजाब
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 1:39 PM IST

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले (hoshiyarpur dist of punjab) में शनिवार की देर रात को दिल दहलाने वाली घटना घटी, जिसमें एक सेवानिवृत्त फौजी और उनकी पत्नी की जली हुई लाशें बरामद (burnt bodies of Ex-Army Man and his wife found) हुई हैं. मृतक की पहचान मनजीत सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर के रूप में हुई है. दोनों लाशें बुरी तरह जली हुई अवस्था में उनके कमरे में मिली हैं.

इस संबंधी घर में मौजूद उनकी बहू मनदीप कौर ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति घर पर आए थे. उन्होंने पहले किसी नशीले पदार्थ से बहू को बेहोश कर दिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया. यहां तक कि उनके हाथ-पैर बांध दिए गए थे. इसके बाद उनके सास-ससुर को अन्य एक कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया.

बदमाशों की पहचान नहीं हो पाने की वजह से यह मामला संदेह के घेरे में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टांडा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि मृतक मनजीत सिंह के गर्दन पर कुछ निशान मिले हैं, बाकी की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

इसके साथ ही मृतक का बेटा रविंदर सिंह ने अपनी ही पत्नी के बयान पर सवाल उठाया और कहा कि मनदीप कौर को देखने से लग नहीं रहा था कि उसको कमरे में बंद किया गया था. इस दिशा में भी जांच की जाए.

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले (hoshiyarpur dist of punjab) में शनिवार की देर रात को दिल दहलाने वाली घटना घटी, जिसमें एक सेवानिवृत्त फौजी और उनकी पत्नी की जली हुई लाशें बरामद (burnt bodies of Ex-Army Man and his wife found) हुई हैं. मृतक की पहचान मनजीत सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर के रूप में हुई है. दोनों लाशें बुरी तरह जली हुई अवस्था में उनके कमरे में मिली हैं.

इस संबंधी घर में मौजूद उनकी बहू मनदीप कौर ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति घर पर आए थे. उन्होंने पहले किसी नशीले पदार्थ से बहू को बेहोश कर दिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया. यहां तक कि उनके हाथ-पैर बांध दिए गए थे. इसके बाद उनके सास-ससुर को अन्य एक कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया.

बदमाशों की पहचान नहीं हो पाने की वजह से यह मामला संदेह के घेरे में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टांडा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि मृतक मनजीत सिंह के गर्दन पर कुछ निशान मिले हैं, बाकी की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

इसके साथ ही मृतक का बेटा रविंदर सिंह ने अपनी ही पत्नी के बयान पर सवाल उठाया और कहा कि मनदीप कौर को देखने से लग नहीं रहा था कि उसको कमरे में बंद किया गया था. इस दिशा में भी जांच की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.