मुंबई : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की रैली के दौरान बैलगाड़ी पर बना मंच गिरने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. बता दें मुंबई में शनिवार को कांग्रेस की एक रैली के दौरान एक बैलगाड़ी पर बना मंच गिर गया. जिस पर देवेंद्र फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि बैल भी राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता के रूप में पसंद नहीं करते.
फडणवीस ने मुंबई एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जब कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की शान में नारेबाजी कर रहे थे, तभी मंच गिर गया.
वहीं, हाल में पुणे में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के अभ्यर्थी स्वप्निल लोनकर के आत्महत्या करने के बारे में पूछे गये सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार इस विषय को लेकर गंभीर नहीं है. फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने लोनकर के परिवार के लिए किसी तरह की सहायता की घोषणा तक नहीं की.
उन्होंने कृषि के विषय पर कहा कि राज्य में खरीफ के मौसम की शुरुआत के दौरान केवल 18 प्रतिशत फसल ऋण दिये गये.
नौकरी नहीं मिलने पर किया सुसाइड
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) की परीक्षा की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय स्वप्निल लोनकर ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया था, क्योंकि उसे नौकरी नहीं मिल रही थी.