कादिरी (अनंतपुर) : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को दो निर्माणाधीन इमारतों के कादिरी ओल्ड चेयरमैन स्ट्रीट के ढह जाने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी और सात लोग मलबे में दब गए.
वहीं 13 लोगों में से छह लोगों को बचा लिया गया. यह घटना उस समय हुई जब बगल की दूसरी इमारत पर एक इमारत गिर गई और इससे दूसरी इमारत भी ढह गई. बताया जाता है कि हादसे में एक घर में आठ और दूसरे घर में सात लोग मलबे में दबे हुए हैं.
सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण प्रसाद, आरडीओ वेंकट रेड्डी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.