ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बीकानेर में इमारत ढही, तीन लोगों की मौत - bikaner of rajasthan

बीकानेर में गंगाशहर नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

बीकानेर में इमारत ढही
बीकानेर में इमारत ढही
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:46 PM IST

जयपुर : राजस्थान के बीकानेर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के उपनगर गंगाशहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. प्रशासन के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य शुरू किए गए हैं.

जिले में रविवार शाम को बीकानेर में हुई हल्की बारिश के बाद जिले के उपनगर गंगाशहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ढह गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग घायलों को अस्पताल लेकर गए जहां तीन घायलों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने और घायल होने वाले लोग निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर थे.

बीकानेर में इमारत ढही

पढ़ें- फादर्स डे को घर पर बनाएं खास, पिता के साथ देखें ये फिल्में

यह हादसा बीकानेर के गंगाशहर नगर में जैन कॉलेज के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ है. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे. घटना के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने भी घटना पर दुख जताते हुए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर घायलों को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करवाने के निर्देश दिए.

जयपुर : राजस्थान के बीकानेर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के उपनगर गंगाशहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. प्रशासन के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य शुरू किए गए हैं.

जिले में रविवार शाम को बीकानेर में हुई हल्की बारिश के बाद जिले के उपनगर गंगाशहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ढह गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग घायलों को अस्पताल लेकर गए जहां तीन घायलों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने और घायल होने वाले लोग निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर थे.

बीकानेर में इमारत ढही

पढ़ें- फादर्स डे को घर पर बनाएं खास, पिता के साथ देखें ये फिल्में

यह हादसा बीकानेर के गंगाशहर नगर में जैन कॉलेज के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ है. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे. घटना के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने भी घटना पर दुख जताते हुए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर घायलों को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करवाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.