ETV Bharat / bharat

बीएसपी के सरिया से बन रहा मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:24 PM IST

मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के साथ छत्तीसगढ़ का नाम भी जुड़ गया है. देश के सबसे पहले बुलेट ट्रेन परियोजना में बीएसपी के मर्चेंट मिल और बार एंड रॉड मिल का टीएमटी लगाया जा रहा है. बीएसपी के सरिया की खासियत है कि ये भूकंपरोधी और जंगरोधी है.

BSP bars in india first bullet train project
देश के पहले मेट्रो ट्रेन परियोजना में बीएसपी का सरिया

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर स्थित बीएसपी (भिलाई इस्पात सयंत्र ) देश के पहले हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए टीएमटी सरिया की आपूर्ति कर रहा है. मुंबई अहमदबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन जिन पुलों से होकर दौड़ेगी उसके पिलर्स और स्टील पुलों में बीएसपी का सरिया लगेगा. मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए BSP अभी तक 80 हजार टन से अधिक टीएमटी (सरिया) की आपूर्ति कर चुका है. इस सरिया की खासियत है कि यह बार (सरिया) भूकंपरोधी के साथ ही जंग रोधी भी है. भारत की पहली निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल लाइन परियोजना का काम गुजरात में तेजी से चल रहा है. पिछले वित्तीयवर्ष में इस परियोजना के लिए बीएसपी ने 500 डी-ग्रेड में 65,000 टन से अधिक टीएमटी बार की आपूर्ति की थी. टीएमटी सरिया का उपयोग हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के पिलर्स और गर्डर के निर्माण में किया जा रहा है. यह स्ट्रक्चर स्टील पुलों की भार वहन क्षमता को सपोर्ट करेगा. (bsp supplying bars in mumbai ahmedabad high speed rail corridor project)

2 घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगा बुलेट ट्रेन: हाई स्पीड रेल कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबी यह परियोजना महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर से होते हुए गुजरात के वलसाड, नवसारी,सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, खेड़ा और अहमदाबाद होकर गुजरेगा. इस पर चलने वाली बुलेट ट्रेन 508 किमी की दूरी को 320 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति के साथ 2 घंटे 7 मिनट में ये दूरी तय करेगी. MAHSR परियोजना के निर्माण कार्य को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से क्रियान्वित किया जा रहा है.

जानिए बीएसपी ने कहां की अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई ?

बिजली और सिंचाई परियोजना के लिए बीएसपी करती है विशेष स्टील का उत्पादन: भिलाई इस्पात संयंत्र की मर्चेंट मिल और बार एंड रॉड मिल के टीएमटी बार की भारत की अन्य बड़ी परियोजनाओं और बाजार में काफी डिमांड है. बीएसपी बिजली और सिंचाई परियोजनाओं के लिए आवश्यक रासायनिक गुणों वाले विशेष स्टील का उत्पादन कर रहा है. यहां उत्पादित टीएमटी बार्स का उपयोग भूकंप वाले क्षेत्रों में बनने वाली ऊंची इमारतों के लिए भी किया जा रहा है. बार एंड रॉड मिल में उत्पादित टीएमटी बार की बेहतर गुणवत्ता, नेगेटिव टॉलरेंस, भूकंपरोधी और जंगरोधी गुणों और श्रेष्ठ वेल्डेबिलिटी की पूरे देश में व्यापक रूप से सराहना की गई है. बार एंड रॉड मिल, एफई 500 डी ग्रेड में टीएमटी बार्स और रॉड की रोलिंग करने के साथ-साथ एफई 550 ग्रेड में टीएमटी उत्पादों की भी रोलिंग कर रहा है.

अन्य परियोजनाओं में बीएसपी के स्टील का उपयोग: पूरे देश में भिलाई इस्पात संयत्र के टीएमटी बार्स का उपयोग बांधों,थर्मल, पनबिजली, न्यूक्लियर पावर परियोजनाओं, पुलों, राजमार्गों, फ्लाईओवरों, सुरंगों और ऊंची इमारतों के अलावा कुछ ऐतिहासिक परियोजनाएं जैसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के निर्माण में भी किया गया है. आगरा एक्सप्रेस-वे, पर लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है. उत्तर-पूर्वी भारत में कई पुलों और सुरंगों के निर्माण में भी बीएसपी के टीएमटी सरिया का उपयोग किया गया है.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर स्थित बीएसपी (भिलाई इस्पात सयंत्र ) देश के पहले हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए टीएमटी सरिया की आपूर्ति कर रहा है. मुंबई अहमदबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन जिन पुलों से होकर दौड़ेगी उसके पिलर्स और स्टील पुलों में बीएसपी का सरिया लगेगा. मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए BSP अभी तक 80 हजार टन से अधिक टीएमटी (सरिया) की आपूर्ति कर चुका है. इस सरिया की खासियत है कि यह बार (सरिया) भूकंपरोधी के साथ ही जंग रोधी भी है. भारत की पहली निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल लाइन परियोजना का काम गुजरात में तेजी से चल रहा है. पिछले वित्तीयवर्ष में इस परियोजना के लिए बीएसपी ने 500 डी-ग्रेड में 65,000 टन से अधिक टीएमटी बार की आपूर्ति की थी. टीएमटी सरिया का उपयोग हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के पिलर्स और गर्डर के निर्माण में किया जा रहा है. यह स्ट्रक्चर स्टील पुलों की भार वहन क्षमता को सपोर्ट करेगा. (bsp supplying bars in mumbai ahmedabad high speed rail corridor project)

2 घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगा बुलेट ट्रेन: हाई स्पीड रेल कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबी यह परियोजना महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर से होते हुए गुजरात के वलसाड, नवसारी,सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, खेड़ा और अहमदाबाद होकर गुजरेगा. इस पर चलने वाली बुलेट ट्रेन 508 किमी की दूरी को 320 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति के साथ 2 घंटे 7 मिनट में ये दूरी तय करेगी. MAHSR परियोजना के निर्माण कार्य को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से क्रियान्वित किया जा रहा है.

जानिए बीएसपी ने कहां की अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई ?

बिजली और सिंचाई परियोजना के लिए बीएसपी करती है विशेष स्टील का उत्पादन: भिलाई इस्पात संयंत्र की मर्चेंट मिल और बार एंड रॉड मिल के टीएमटी बार की भारत की अन्य बड़ी परियोजनाओं और बाजार में काफी डिमांड है. बीएसपी बिजली और सिंचाई परियोजनाओं के लिए आवश्यक रासायनिक गुणों वाले विशेष स्टील का उत्पादन कर रहा है. यहां उत्पादित टीएमटी बार्स का उपयोग भूकंप वाले क्षेत्रों में बनने वाली ऊंची इमारतों के लिए भी किया जा रहा है. बार एंड रॉड मिल में उत्पादित टीएमटी बार की बेहतर गुणवत्ता, नेगेटिव टॉलरेंस, भूकंपरोधी और जंगरोधी गुणों और श्रेष्ठ वेल्डेबिलिटी की पूरे देश में व्यापक रूप से सराहना की गई है. बार एंड रॉड मिल, एफई 500 डी ग्रेड में टीएमटी बार्स और रॉड की रोलिंग करने के साथ-साथ एफई 550 ग्रेड में टीएमटी उत्पादों की भी रोलिंग कर रहा है.

अन्य परियोजनाओं में बीएसपी के स्टील का उपयोग: पूरे देश में भिलाई इस्पात संयत्र के टीएमटी बार्स का उपयोग बांधों,थर्मल, पनबिजली, न्यूक्लियर पावर परियोजनाओं, पुलों, राजमार्गों, फ्लाईओवरों, सुरंगों और ऊंची इमारतों के अलावा कुछ ऐतिहासिक परियोजनाएं जैसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के निर्माण में भी किया गया है. आगरा एक्सप्रेस-वे, पर लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है. उत्तर-पूर्वी भारत में कई पुलों और सुरंगों के निर्माण में भी बीएसपी के टीएमटी सरिया का उपयोग किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.