नई दिल्ली : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, जिनका राजनीतिक संगठन आजाद समाज पार्टी पिछले साल शुरू किया गया. वह इसे दलितों, अन्य पिछड़ा वर्गों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने वाले दल के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन इस वक्त जरूरी है. हर कोई जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में वापस आने से रोकने के प्रति गंभीर हैं, उन सभी को हाथ मिलाना चाहिए.
एक साक्षात्कार में आजाद ने कहा कि उन्हें बसपा समेत किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने में कोई गुरेज नहीं है. बशर्ते उद्देश्य योगी आदित्यनाथ की सरकार को हराने के लिए मजबूत गठबंधन बनाने का हो. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार तानाशाही वाला प्रशासन चला रही है. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख ने कहा कि हम सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं. राज्य और देश के सामने जब कोई समस्या आती है, तो सभी पार्टियां मुद्दों पर चर्चा करती हैं. हमारी पार्टी में, कोर कमिटी सर्वोच्च निकाय है और गठबंधनों पर अंतिम फैसला वही लेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी ने फिलहाल किसी भी गठबंधन को अंतिम रूप नहीं दिया है. चौंतीस वर्षीय नेता ने कहा कि हमारी कोशिश लोगों की खातिर भाजपा से निपटने के लिए महागठबंधन बनाने की दिशा में है. इस कुशासन का अंत होना चाहिए. इसलिए भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन बनना चाहिए. न्यूनतम साझा कार्यक्रम का आह्वान करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश में गठबंधन सरकार की वकालत की और कहा जब पार्टियों की सत्ता पर अकेले पकड़ हो जाती है तो तानाशाही वाली स्थितियां पैदा हो जाती हैं, जैसा अभी हो रहा है.
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उनपर कसे गए तंजों के बारे में उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी आलोचना करता है तो वह इससे परेशान नहीं होते. आजाद ने कहा कि मैं आलोचनाओं और आरोपों से नहीं डरता. यह पूछे जाने पर कि क्या वह विधानसभा चुनावों के लिए बसपा के साथ गठबंधन को तैयार हैं, तो इसपर उन्होंने कहा कि वह सभी भाजपा विरोधी पार्टियों से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं. हालांकि मायावती नीत पार्टी की तीखी आलोचना करते हुए आजाद ने यह भी कहा कि उनके मतभेद वैचारिक हैं, व्यक्तिगत नहीं.
रावण के तौर पर जाने जाने वाले आजाद ने कहा कि बसपा ने अपना वजूद खो दिया है और यह सब उसकी अपनी करनी की वजह से है, किसी और के कारण नहीं. 2012 (उप्र विधानसभा चुनाव), 2014 (लोकसभा चुनाव), 2017 (विस चुनाव) और 2019 (लोस चुनाव) के परिणामों को देखिए, उनका लगातार पतन हो रहा है.
उन्होंने दावा किया कि अन्य राज्यों की तरफ देखें, अब उन्हें एक प्रतिशत से भी कम वोट मिल रहे हैं. चाहे केरल हो, असम हो या पश्चिम बंगाल। बसपा जमीनी स्तर पर काम न करने वाले अपने नेताओं के कारण सिमटती जा रही है और वह केवल चुनाव के वक्त लोगों के पास जाती है, जिसे लोग समझने लगे हैं.
आजाद ने आरोप लगाया कि बसपा अपने संस्थापक कांशीराम के आदर्शों की अवहेलना कर रही है और उनके सिद्धांतों के विपरीत काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बसपा उन सिद्धातों के आधार पर 12 वर्षों में राष्ट्रीय पार्टी बन गई थी लेकिन राष्ट्रीय पार्टी का उसका दर्ज अब खतरे में है.
आजाद ने कहा कि हमने लोगों को जमीनी स्तर पर काम कर एक विकल्प दिया है। साथ ही कहा कि हम लोगों से चुनाव से पहले भी और बाद में भी साथ रहने का वादा करते हैं. उन्होंने बसपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के डर से विभिन्न मुद्दों पर केंद्र के प्रति नरम रुख रखने का भी आरोप लगाया.
आजाद ने कहा कि जब आप पर सीबीआई और ईडी के मामले होते हैं तो आप केंद्र के शिकंजे में फंस जाते हैं और अपने विचारों को मजबूती से सामने नहीं रख पाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कई मामले (मायावती पर) और उनके भाई पर हैं. उत्तर प्रदेश में संभावित सहयोगी के तौर पर कांग्रेस के बारे में आजाद ने कहा कि पार्टी से कोई मतभेद नहीं है लेकिन उनका संगठन जहां भी वंचितों के साथ अन्याय होता है, वहां आवाज उठा रहा है और उसने हाल में कांग्रेस शासित राजस्थान में ऐसा किया है.
आजाद ने कहा कि मुझे (कांग्रेस के साथ) कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है। वे सभी जो मानते हैं कि भाजपा को रोकना चाहिए और इसने राज्य को नुकसान पहुंचाया है. उन्हें एक साथ आना चाहिए. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आजाद एक से 21 जुलाई के दौरान बहुजन साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. उनका नारा है, जाति छोड़ो, समाज जोड़ो. इसका मकसद देश के सांप्रदायिक माहौल का प्रतिकार करना और लोगों को एकजुट करना है.
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बांटो और राज करो की नीति पर काम करती है. हम भाईचारे और समानता की राजनीति करते हैं. जाति विभाजन लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करता है और इस वजह से देश विकास में पिछड़ गया है.
(पीटीआई-भाषा)