श्रीनगर : पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गोलियां चलाई हैं. घटना सांबा सेक्टर की है. इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने बीएसएफ के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
एएनआई के मुताबिक बीएसएफ के सूत्र ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर दो ड्रोन पाकिस्तान की दिशा से आए.
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने उन ड्रोन्स पर गोलीबारी की.
फिलहाल, सीमा पर तैनात जवान कड़ी चौकसी बरत रहे हैं.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के मद्देनजर अतिरिक्त एहतियात बरते जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने आज कश्मीर में आतंकी सक्रियता के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक की थी. इसमें गृह मंत्री शाह औऱ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित भी मौजूद रहे.