ETV Bharat / bharat

पंजाब: अमृतसर में बीएसएफ के जवानों ने पाक ड्रोन को मार गिराया

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 9:43 AM IST

पंजाब में सुरक्षा बलों ने आज पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. इसे मार गिराने के बाद बीएसएफ ने तलाशी अभियान चलाया है.

Etv BharatPak drone shot down in Amritsar
Etv Bharatअमृतसर में पाक ड्रोन को मार गिराया

अमृतसर: पंजाब में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमृतसर सेक्टर में पुलमोरन सीमा चौकी के पास सुबह करीब पौने आठ बजे इस मानवरहित यान का पता चला.

प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे नीचे गिरा दिया। ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. यह पता करने के लिए इलाके में तलाशी की जा रही है कि उसने कहीं कोई खेप तो नहीं गिराया है.' यह लगातार तीसरा दिन है जब सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में एक ड्रोन को मार गिराया है.

  • Today at about 7.45 am, BSF troops detected a Pak drone intrusion in the AOR of BOP Pulmoran, 22 Battalion, Amritsar sector, Punjab and shot it down. The drone has been seized. Search operation in progress. Further details awaited pic.twitter.com/cFH3FkucVl

    — ANI (@ANI) December 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान की ओर से घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को आते देखा. जिस पर उन्होंने गोलियां दागीं. बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया है.

ये भी पढ़ें- केंद्र ने सशस्त्र बलों के लिए 84328 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी

इससे पहले भी (बीएसएफ के एक महिला दस्ते ने 3.1 किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले की सीमा में दाखिल हुए एक ड्रोन को मार गिराया और सीमा पार से मादक द्रव्य की तस्करी की साजिश नाकाम कर दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते देखा.

उन्होंने बताया कि 73 बटालियन की दो महिला कांस्टेबल ने ड्रोन पर 25 गोलियां दागीं और उसे रात 11 बजकर पांच मिनट पर मार गिराया. तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ को छह रोटर (पंख) वाला मानवरहित यान 'हेक्साकॉप्टर' आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला. उन्होंने बताया कि 18 किलोग्राम वजनी ड्रोन में 3.11 किलोग्राम नशीला पदार्थ रखा था, जिसे उसके नीचे सफेद रंग की एक पॉलिथीन में लपेटकर रखा गया था.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

अमृतसर: पंजाब में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमृतसर सेक्टर में पुलमोरन सीमा चौकी के पास सुबह करीब पौने आठ बजे इस मानवरहित यान का पता चला.

प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे नीचे गिरा दिया। ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. यह पता करने के लिए इलाके में तलाशी की जा रही है कि उसने कहीं कोई खेप तो नहीं गिराया है.' यह लगातार तीसरा दिन है जब सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में एक ड्रोन को मार गिराया है.

  • Today at about 7.45 am, BSF troops detected a Pak drone intrusion in the AOR of BOP Pulmoran, 22 Battalion, Amritsar sector, Punjab and shot it down. The drone has been seized. Search operation in progress. Further details awaited pic.twitter.com/cFH3FkucVl

    — ANI (@ANI) December 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान की ओर से घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को आते देखा. जिस पर उन्होंने गोलियां दागीं. बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया है.

ये भी पढ़ें- केंद्र ने सशस्त्र बलों के लिए 84328 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी

इससे पहले भी (बीएसएफ के एक महिला दस्ते ने 3.1 किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले की सीमा में दाखिल हुए एक ड्रोन को मार गिराया और सीमा पार से मादक द्रव्य की तस्करी की साजिश नाकाम कर दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते देखा.

उन्होंने बताया कि 73 बटालियन की दो महिला कांस्टेबल ने ड्रोन पर 25 गोलियां दागीं और उसे रात 11 बजकर पांच मिनट पर मार गिराया. तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ को छह रोटर (पंख) वाला मानवरहित यान 'हेक्साकॉप्टर' आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला. उन्होंने बताया कि 18 किलोग्राम वजनी ड्रोन में 3.11 किलोग्राम नशीला पदार्थ रखा था, जिसे उसके नीचे सफेद रंग की एक पॉलिथीन में लपेटकर रखा गया था.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

Last Updated : Dec 23, 2022, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.