अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बृहस्पतिवार देर रात मार गिराया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कर सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन शुक्रवार सुबह सीमा पर बाड़ और जीरो लाइन के बीच मिला. इसमें से संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ का एक पैकेट भी बरामद हुआ है. प्रवक्ता के मुताबिक, इस बात का पता लगाने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है कि कहीं ड्रोन से कुछ और पैकेट तो नहीं गिराए गए हैं.
बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास छह पंखों वाला एक ड्रोन मार गिराया और पांच किलोग्राम हेरोइन जब्त की. इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जब उन्होंने भागने की कोशिश की.
पंजाब पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग 4 बजे, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अमृतसर पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल ने एक ड्रोन की भनभनाहट सुनी और उसे कक्कड़ गांव के लोपोके इलाके में मार गिराया. इसमें 5 किलो हेरोइन को बांधा गया था. पंजाब के डीजीपी ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि, 'एक बड़ी सफलता में, अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में, फायरिंग के बाद 6-पंखों वाला एक ड्रोन बरामद किया है और इसे नीचे गिराकर 5 किलोग्राम हेरोइन गांव कक्कड़ से जब्त की है, जो पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किलोमीटर दूर है. एके-47 से कुल 12 राउंड फायरिंग के साथ 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. पाया गया ड्रोन संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन में निर्मित भागों के साथ बनाया गया था.'