अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में भारत पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. इस घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है. वहीं, मार गिराए गए ड्रोन के टुकड़े मिल गए.
अमृतसर में भारत- पाकिस्तान सरहद के नजदीकी गांव शहज़ादा में देर रात करीब 2.15 बजे बीएसएफ को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने तुरंत ड्रोन की तरफ फाइरिंग की. जवानों ने ड्रोन को मार गिराया. छानबीन के दौरान ड्रोन के टुकड़े जमीन पर गिरे मिले. बीएसएफ के जवाने ने उसे कब्जे में ले लिया. बीएसएफ और पुलिस की तरफ से इलाके के सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
बता दें कि जम्मू- कश्मीर और पंजाब में भारत- पाकिस्तान की सीमा के आस पास पाकिस्तानी ड्रोन का खतरा बना रहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी इन ड्रोन की मदद से भारत में दहशत फैलाने के मंसूबे से हथियार सप्लाई किया करते हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में ड्रोन की मदद से ड्रग्स भेजने की हरकत बढ़ गई है.
इसमें ड्रग्स तस्कर भी काफी सक्रिय हैं. आधुनिक ड्रोन भारी मात्रा में ड्रग्स ले जाने में सक्षम होते हैं. तस्कर इसकी मदद से सीमा पार से अक्सर ड्रग्स भेजने की कोशिश करते हैं. हालांकि सीमा सुरक्षा बल से सतर्क जवान उनके मंसूबों पर पानी फेर देते हैं. इससे पहले 6 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर के पास भारी मात्रा में हेरोइन के खेप मिले थे. हेरोइन को आलू के खेतों में छिपाकर रखा गया था. उस समय घने कोहरे का लाभ उठाकर इस हरकत को अंजाम दिया था. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से आए ड्रग तस्करों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.