जैसलमेर : भारत-पाकिस्तान से सटे सरहदी जिले जैसलमेर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान मुस्तैद हैं. पाकिस्तान द्वारा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को अंजाम ना दिया जा सके, इसके लिए वे पैनी नजर बनाए रखते हैं.
इसी का नतीजा है कि आज बुधवार को सीमा पार से आए एक कबूतर को बीएसएफ के जवानों ने तत्काल पकड़ लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित SDK चौकी के पास सीमा पार पाकिस्तान से एक कबूतर आया, जिसे वहां तैनात बीएसएफ की 18वीं बटालियन के जवानों ने तत्काल ही पकड़ लिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिस पर 15 और 32 अंक लिखा हुआ है. वहीं, कबूतर पकड़ने के बाद बीएसएफ के जवान जांच में जुटे हैं कि यह एक सामान्य कबूतर है या पाक की ओर से कोई नापाक हरकत.
पढ़ें :- भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी कबूतर, जांच में जुटा बीएसएफ
गौरतलब है कि पाकिस्तान इस प्रकार की नापाक हरकतें करने की कोशिश करता है और पश्चिमी सीमा से कभी पक्षी, कभी गुब्बारे भारतीय सीमा में भेजता है. लेकिन सीमा पर तैनात जवानों की मुस्तैदी के चलते हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है.