ETV Bharat / bharat

लोकसभा में सरकार ने कहा- बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाना कारगर कदम रहा - BSF gets success after extension of territorial jurisdiction

केंद्र सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से लगती सीमाओं पर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का कदम कारगर रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अधिकार क्षेत्र बढ़ने से बीएसएफ ने मादक पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने में सफलता हासिल की है.

extension-of-territorial-jurisdiction
बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से लगी भारत की सीमाओं के पास अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने के बाद मादक पदार्थों तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने में सफलता मिली है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बीएसएफ के क्षेत्रीय अधिकार में विस्तार का उद्देश्य उसकी जिम्मेदारियों को और प्रभावी तरीके से निभाने में उसे सक्षम बनाना है.

पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार पर सांसद परनीत कौर द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा निगरानी के लिए तथा हथियारों, मादक पदार्थों एवं जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी के लिए ड्रोनों और मानवरहित वायु यानों (यूएवी) जैसी तकनीकों के उपयोग के मद्देनजर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का कदम कारगर रहा है.

राय ने कहा, 'अधिकार क्षेत्र बढ़ने से बीएसएफ ने मादक पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने में सफलता हासिल की है.' मंत्री ने फैसले के क्रियान्वयन के बाद बीएसएफ द्वारा जब्त सामान की सूची भी दी. इनमें पाकिस्तानी ड्रोन, बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद तथा मादक पदार्थ शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अधिकार क्षेत्र का विस्तार की अधिसूचना के जारी होने की तिथि 11 अक्टूबर 2021 से 15 जुलाई 2022 तक छह पाकिस्तानी ड्रोन, एक भारतीय ड्रोन, 314.045 किलोग्राम हेरोइन, 1.582 किलोग्राम अफीम, 48 हथियार, 553 गोलियां, 92 मैगजीन, 4.750 किलोग्राम आरडीएक्स और एक लाख रुपये बीएसएफ द्वारा जब्त किए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में मार गिराया

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से लगी भारत की सीमाओं के पास अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने के बाद मादक पदार्थों तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने में सफलता मिली है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बीएसएफ के क्षेत्रीय अधिकार में विस्तार का उद्देश्य उसकी जिम्मेदारियों को और प्रभावी तरीके से निभाने में उसे सक्षम बनाना है.

पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार पर सांसद परनीत कौर द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा निगरानी के लिए तथा हथियारों, मादक पदार्थों एवं जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी के लिए ड्रोनों और मानवरहित वायु यानों (यूएवी) जैसी तकनीकों के उपयोग के मद्देनजर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का कदम कारगर रहा है.

राय ने कहा, 'अधिकार क्षेत्र बढ़ने से बीएसएफ ने मादक पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने में सफलता हासिल की है.' मंत्री ने फैसले के क्रियान्वयन के बाद बीएसएफ द्वारा जब्त सामान की सूची भी दी. इनमें पाकिस्तानी ड्रोन, बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद तथा मादक पदार्थ शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अधिकार क्षेत्र का विस्तार की अधिसूचना के जारी होने की तिथि 11 अक्टूबर 2021 से 15 जुलाई 2022 तक छह पाकिस्तानी ड्रोन, एक भारतीय ड्रोन, 314.045 किलोग्राम हेरोइन, 1.582 किलोग्राम अफीम, 48 हथियार, 553 गोलियां, 92 मैगजीन, 4.750 किलोग्राम आरडीएक्स और एक लाख रुपये बीएसएफ द्वारा जब्त किए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में मार गिराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.