ETV Bharat / bharat

Pakistani drone: जम्मू कश्मीर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने चलाईं गोलियां - जम्मू कश्मीर पाकिस्तानी ड्रोन

जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और ड्रोन पर गोलियां चलाईं.

Etv BharatBSF fires at suspected Pakistani drone along International Border
Etv Bharat बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 1:06 PM IST

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह लौट गया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्रोन से कोई हथियार या मादक पदार्थ न गिराया गया हो.

प्रवक्ता ने कहा, 'रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार देर रात करीब सवा 12 बजे एक टिमटिमाटी रोशनी (संदिग्ध ड्रोन की) देखी गई. चौकन्ना जवानों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह (संदिग्ध ड्रोन) लौटने के लिए मजबूर हो गया.' उन्होंने कहा कि इलाके में सघन तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने संदिग्ध ड्रोन को गिराने के लिए अरनिया सेक्टर में 24 से अधिक गोलियां चलाईं, लेकिन वह पाकिस्तान की ओर लौटने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि बीएसएफ एक बड़े इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहा है. पिछले दो हफ्तों में यह अपनी तरह की दूसरी घटना है.

ये भी पढ़ें-Pak drone in Punjab: गुरदासपुर सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को BSP ने खदेड़ा, मौके से हथियार बरामद

इससे पहले, बीएसएफ ने 22 मार्च को सांबा जिले में चमलियाल सीमा चौकी पर एक पाकिस्तान ड्रोन पर गोली चलाई थी. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जम्मू-कश्मीर में हथियारों और मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से अक्सर नापाक कोशिश की जाती है. ड्रोन के माध्यम से भारत में मादक पदार्थ और हथियार भेजने के प्रयास किए जाते हैं. भारत के बुलंद सुरक्षा बल पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर देते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह लौट गया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्रोन से कोई हथियार या मादक पदार्थ न गिराया गया हो.

प्रवक्ता ने कहा, 'रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार देर रात करीब सवा 12 बजे एक टिमटिमाटी रोशनी (संदिग्ध ड्रोन की) देखी गई. चौकन्ना जवानों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह (संदिग्ध ड्रोन) लौटने के लिए मजबूर हो गया.' उन्होंने कहा कि इलाके में सघन तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने संदिग्ध ड्रोन को गिराने के लिए अरनिया सेक्टर में 24 से अधिक गोलियां चलाईं, लेकिन वह पाकिस्तान की ओर लौटने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि बीएसएफ एक बड़े इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहा है. पिछले दो हफ्तों में यह अपनी तरह की दूसरी घटना है.

ये भी पढ़ें-Pak drone in Punjab: गुरदासपुर सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को BSP ने खदेड़ा, मौके से हथियार बरामद

इससे पहले, बीएसएफ ने 22 मार्च को सांबा जिले में चमलियाल सीमा चौकी पर एक पाकिस्तान ड्रोन पर गोली चलाई थी. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जम्मू-कश्मीर में हथियारों और मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से अक्सर नापाक कोशिश की जाती है. ड्रोन के माध्यम से भारत में मादक पदार्थ और हथियार भेजने के प्रयास किए जाते हैं. भारत के बुलंद सुरक्षा बल पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर देते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.