ETV Bharat / bharat

BSF Downs Drone : बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास मादक पदार्थ ले जा रहा ड्रोन मार गिराया - पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

पाकिस्तान पंजाब में नशा और हथियार भेजने की अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. पंजाब में बीएसएफ ने उसकी एक साजिश को नाकाम कर दिया. जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया है.

BSF Downs Drone
बीएसएफ ने मार गिराया ड्रोन
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:21 PM IST

अमृतसर: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाक सीमा के पास 2 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन और अफीम ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.

BSF Downs Drone
बीएसएफ ने मार गिराया ड्रोन

सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि 27 अप्रैल को रात लगभग 02:20 बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव धनो कलां के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी.

प्रवक्ता ने कहा कि निर्धारित अभ्यास के अनुसार सैनिकों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि फिर जवानों ने ग्राम धनो कलां के बाहरी इलाके में खेत के में ड्रोन गिरने की आवाज सुनी.

क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने आंशिक रूप से टूटी हुई स्थिति में एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) बरामद किया और पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे एक बड़े पैकेट में संदिग्ध हेरोइन के दो पैकेट और अफीम के कई छोटे पैकेट बरामद किए. खेप के साथ लोहे की अंगूठी भी बंधी मिली.

बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, हेरोइन के दो पैकेटों का कुल वजन लगभग 2 किलो और अफीम का वजन लगभग 170 ग्राम है. बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से नार्को-आतंकवाद के एक और नापाक प्रयास को सतर्क बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया है.

गौरतलब है कि ड्रग्स ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन की बरामदगी उस घटना के तीन दिन बाद है जब पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को घुसते देख बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की थी. बाद में ड्रोन को गुरदासपुर घुसपैठ पुलिस ने बरामद किया था.

पढ़ें- अमृतसर में पाकिस्तान से ड्रोन से भेजी गई 2 किलो और दूसरे स्थान से पांच किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाक सीमा के पास 2 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन और अफीम ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.

BSF Downs Drone
बीएसएफ ने मार गिराया ड्रोन

सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि 27 अप्रैल को रात लगभग 02:20 बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव धनो कलां के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी.

प्रवक्ता ने कहा कि निर्धारित अभ्यास के अनुसार सैनिकों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि फिर जवानों ने ग्राम धनो कलां के बाहरी इलाके में खेत के में ड्रोन गिरने की आवाज सुनी.

क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने आंशिक रूप से टूटी हुई स्थिति में एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) बरामद किया और पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे एक बड़े पैकेट में संदिग्ध हेरोइन के दो पैकेट और अफीम के कई छोटे पैकेट बरामद किए. खेप के साथ लोहे की अंगूठी भी बंधी मिली.

बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, हेरोइन के दो पैकेटों का कुल वजन लगभग 2 किलो और अफीम का वजन लगभग 170 ग्राम है. बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से नार्को-आतंकवाद के एक और नापाक प्रयास को सतर्क बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया है.

गौरतलब है कि ड्रग्स ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन की बरामदगी उस घटना के तीन दिन बाद है जब पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को घुसते देख बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की थी. बाद में ड्रोन को गुरदासपुर घुसपैठ पुलिस ने बरामद किया था.

पढ़ें- अमृतसर में पाकिस्तान से ड्रोन से भेजी गई 2 किलो और दूसरे स्थान से पांच किलो हेरोइन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.