ETV Bharat / bharat

Wrestler Sexual Harrasement Case: कोर्ट में पेश हुए बृजभूषण सिंह, अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को - दिल्ली की ताजा खबर

महिला पहलवनों से कथित यौन शोषण मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मामले को स्थगित कर दिया गया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 अक्टूबर होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले का सामना कर रहे हैं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को राहुल एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. उनके खिलाफ आरोप तय करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल की थी, इस मामले में अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने कहा ओवर साइट कमेटी की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस कमिश्नर को केंद्र सरकार ने भेजी थी. उन्होंने कहा कॉस्मेटिक तरीके से शिकायत दर्ज कराई गई है. बृजभूषण ने पहलवनों को नोटिस जारी कर कभी भी ऑफिस में नहीं बुलाया था.

  • #WATCH | Former WFI president and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh arrives at the Rouse Avenue Court in Delhi, for the hearing of sexual harassment case filed on the basis of complaints filed by several prominent female wrestlers pic.twitter.com/SZBIqG9ubU

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, और साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. और कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. इस मामले को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था.

महिला पहलवानों की तरफ से वकील रेबिका जॉन ने कहा था कि एफआईआर और चार्जशीट पर संज्ञान लेने के फैसले को बृजभूषण की तरफ से अदालत में चुनौती नहीं दी गई है. साथ ही मामले में एक ही एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें सभी शिकायतकर्ता के बयानों को दर्ज किया गया है. सभी एफआईआर एक ही व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गई. सभी शिकायतकर्ताओ ने एक ही तरह के अपराध के बारे में बताया है.

वकील ने कहा कि एक से ज्यादा अपराध अगर एक आरोपी द्वारा किए जाते हैं तो आरोपी को सभी आरोपों का सामना करना होता है.रेबिका जॉन की दलीलें सुनने के बाद एडिशनल चीफ मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल ने मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी. सुनवाई के दौरान बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट में उपस्थित रहे थे.

ये भी पढ़ें : Wrestler Sexual Harassment Case: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा- बृजभूषण सिंह पर केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले का सामना कर रहे हैं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को राहुल एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. उनके खिलाफ आरोप तय करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल की थी, इस मामले में अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने कहा ओवर साइट कमेटी की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस कमिश्नर को केंद्र सरकार ने भेजी थी. उन्होंने कहा कॉस्मेटिक तरीके से शिकायत दर्ज कराई गई है. बृजभूषण ने पहलवनों को नोटिस जारी कर कभी भी ऑफिस में नहीं बुलाया था.

  • #WATCH | Former WFI president and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh arrives at the Rouse Avenue Court in Delhi, for the hearing of sexual harassment case filed on the basis of complaints filed by several prominent female wrestlers pic.twitter.com/SZBIqG9ubU

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, और साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. और कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. इस मामले को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था.

महिला पहलवानों की तरफ से वकील रेबिका जॉन ने कहा था कि एफआईआर और चार्जशीट पर संज्ञान लेने के फैसले को बृजभूषण की तरफ से अदालत में चुनौती नहीं दी गई है. साथ ही मामले में एक ही एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें सभी शिकायतकर्ता के बयानों को दर्ज किया गया है. सभी एफआईआर एक ही व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गई. सभी शिकायतकर्ताओ ने एक ही तरह के अपराध के बारे में बताया है.

वकील ने कहा कि एक से ज्यादा अपराध अगर एक आरोपी द्वारा किए जाते हैं तो आरोपी को सभी आरोपों का सामना करना होता है.रेबिका जॉन की दलीलें सुनने के बाद एडिशनल चीफ मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल ने मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी. सुनवाई के दौरान बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट में उपस्थित रहे थे.

ये भी पढ़ें : Wrestler Sexual Harassment Case: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा- बृजभूषण सिंह पर केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत

Last Updated : Oct 16, 2023, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.