भागलपुर: शादी किसी के भी जीवन का सबसे बड़ा और अहम फैसला होता है. इसलिए कहा जाता है कि शादी के फैसले बहुत सोच समझकर लेने चाहिए. शादी को सात जन्मों का अटूट बंधन माना जाता है. वहीं, बहुत सी ऐसी लड़कियां भी होती हैं जिनके लिए शादी जीवन भर की सजा भी बनकर रह जाती है. कई बार देखा जाता है कि गरीबी के कारण अभिभावक अपनी लाडली को किसी के भी हाथों सौंप कर अपना बोझ उतारने में ही भलाई समझते हैं क्योंकि वे दहेज नहीं दे सकते हैं. लेकिन कई बार लड़कियां सही समय पर अपनी आवाज बुलंद करती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. मंच पर दूल्हे को देखते ही दुल्हन नाराज हो गई और जयमाला करने से साफ मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: 'दूल्हा हकलाता है..' बोलकर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, जानिए क्या हुआ फिर..
दुल्हन ने शादी से किया इनकार: मामला भागलपुर जिला के कहलगांव के रसलपुर गांव का है. जयमाल होने वाला थ. वर पक्ष और वधु पक्ष के लोग खुशी के इन लम्हों को मोबाइल में कैद करने में लगे थे. इसी बीच स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे के गले में माला पहनाने और तिलक लगाने से साफ मना कर दिया. मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा लेकिन दुल्हन नहीं मानी. इसके बाद लड़के के घरवालों ने लड़की पक्ष के लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई लेकिन फिर भी दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही जिसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात को वापस लौटना पड़ा.
दूल्हे की अधिक उम्र और सांवला रंग इनकार की वजह: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दुल्हन जैसे ही अपने होने वाले पति को देखती है, उसके चेहरे की रंगत उड़ जाती है. नाराज दुल्हन शादी करने से साफ इनकार कर देती है. उसके बाद सभी लड़की से शादी नहीं करने की वजह पूछते हैं. लड़की ने इसके पीछे का कारण दूल्हे की अधिक उम्र और सांवला रंग बताया.
नहीं मानी लड़की.. स्टेज से उतरकर चली गई अपने कमरे में: इसी बीच कोई शख्स कहता है कि तुम्हारे इस फैसले से दूल्हे की काफी बेज्जती होगी. दुल्हन से माता-पिता सहित सभी रिश्तेदारों ने कहा कि दूल्हे को माला पहना दो. सभी दुल्हन से विनती करने लगे फिर काफी डांटा भी, लेकिन दुल्हन अपने निर्णय से टस से मस नहीं हुई और वह शादी से इनकार करते हुए जयमाला के स्टेज से उतरकर अपने कमरे में चली गई. इस दौरान लड़के के पिता ने भी लड़की को मनाने का प्रयास किया लेकिन लड़की नहीं मानी.
"लड़की ने शादी से इनकार कर दिया, इसका कारण हमें नहीं पता. सभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया."- दूल्हे के पिता
थाना नहीं पहुंचा मामला : वैसे तो आमतौर पर इस तरह की घटनाओं को लेकर मामला थाने तच पहुंच जाता है. पर इस मामले में दोनों परिवारों के बीच सहमति बनी. इसके बाद मामले को निपटा लिया गया. थाने में कोई केस या शिकायत दर्ज नहीं की गई है.