ETV Bharat / bharat

दुल्हन के सामने था सैलाब, कंधे पर बैठाकर दूल्हे ने कराया पार

जीवनभर साथ जीने-मरने की कसमें खाकर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिये और फिर कुछ ही समय के बाद कसमों को निभाने का वक्त भी आ गया. बिहार के किशनगंज में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की विदाई के वक्त उसके सामने सैलाब था और उसे दुल्हे ने अपने कंधे पर बैठाकर पार कराया. आप भी देखिए वीडियो...

कंधे पर बैठाकर दुल्हे ने कराया पार
कंधे पर बैठाकर दुल्हे ने कराया पार
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 3:14 PM IST

किशनगंज : बिहार में बाढ़ के कारण त्रासदी (Floods Fragedy) की तस्वीरें तो बहुत देखी होगी आपने, लेकिन किशनगंज के दिघल बैंक प्रखंड अन्तर्गत सिंघीमारी पंचायत का यह वीडियो बहुत खुशनुमा है. इसमें अभी-अभी शादी के बंधन में बंधे दूल्हे ने अपनी दुल्हन को कंधे पर बिठाकर सैलाब पार कराया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है.

कंधे पर दुल्हन को बिठाकर पार कराया सैलाब
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि दुल्हा और दुल्हन शादी के बंधन में बंधे थे. विदाई होनी थी लेकिन सड़कें जलमग्न थी. हर तरफ पानी ही पानी था और नदिया के पार जाना था. दुल्हा-दुल्हन सहित बारातियों को नाव का सहारा मिला.

पढ़ें : गणतंत्र दिवस हिंसा : अदालत ने सिद्धू, अन्य आरोपियों को नए समन जारी किए

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन सहित बाराती नाव के सहारे नदी तो पार कर गए, लेकिन उसके बाद आगे का रास्ता भी उन्हें जलमग्न मिला. गाड़ियां चल नहीं रही थी. बस क्या था, दूल्हे ने अपनी दुल्हन को कंधे पर उठाया और सैलाब को पार कराया.

पलसा गांव से लौट रहा था बाराती
कनकई नदी को नाव से पलसा गांव से बारात लौटने के दौरान सभी बाराती नाव से नीचे उतर रहे थे. वहीं लाल जोड़े पहनी दुल्हन पानी में उतरने में असमर्थ थी. बस क्या था, दूल्हे राजा ने उसे अपने कंधे पर उठाया और सैलाब को पार कराया. वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वे वर्षों से इस संकट से जूझते आ रहे हैं. नदी पर अगर एक पुल बन गया होता तो ये नौबत नहीं आती.

किशनगंज : बिहार में बाढ़ के कारण त्रासदी (Floods Fragedy) की तस्वीरें तो बहुत देखी होगी आपने, लेकिन किशनगंज के दिघल बैंक प्रखंड अन्तर्गत सिंघीमारी पंचायत का यह वीडियो बहुत खुशनुमा है. इसमें अभी-अभी शादी के बंधन में बंधे दूल्हे ने अपनी दुल्हन को कंधे पर बिठाकर सैलाब पार कराया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है.

कंधे पर दुल्हन को बिठाकर पार कराया सैलाब
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि दुल्हा और दुल्हन शादी के बंधन में बंधे थे. विदाई होनी थी लेकिन सड़कें जलमग्न थी. हर तरफ पानी ही पानी था और नदिया के पार जाना था. दुल्हा-दुल्हन सहित बारातियों को नाव का सहारा मिला.

पढ़ें : गणतंत्र दिवस हिंसा : अदालत ने सिद्धू, अन्य आरोपियों को नए समन जारी किए

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन सहित बाराती नाव के सहारे नदी तो पार कर गए, लेकिन उसके बाद आगे का रास्ता भी उन्हें जलमग्न मिला. गाड़ियां चल नहीं रही थी. बस क्या था, दूल्हे ने अपनी दुल्हन को कंधे पर उठाया और सैलाब को पार कराया.

पलसा गांव से लौट रहा था बाराती
कनकई नदी को नाव से पलसा गांव से बारात लौटने के दौरान सभी बाराती नाव से नीचे उतर रहे थे. वहीं लाल जोड़े पहनी दुल्हन पानी में उतरने में असमर्थ थी. बस क्या था, दूल्हे राजा ने उसे अपने कंधे पर उठाया और सैलाब को पार कराया. वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वे वर्षों से इस संकट से जूझते आ रहे हैं. नदी पर अगर एक पुल बन गया होता तो ये नौबत नहीं आती.

Last Updated : Jun 29, 2021, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.